जेडीए ने दो भवनों को किया सील, एक ध्वस्त
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 05:42 AM

जयपुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) . जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने sunday को दो अवैध भवनों को सील किया तो वहीं एक भवन को ध्वस्त किया गया.

उपमहानिरीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-9 में स्थित जगतपुरा में सैण्ट्रल स्पाइन के प्लॉट नंबर बी-02 आवासीय भूखण्ड में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ टीनशेडनुमा वेयर हाउस और जगतपुरा में बैंक ऑफिसर्स कॉलोनी के प्लॉट नंबर बी-220 में बेसमेन्ट सहित 4 मंजिला व ग्राउण्ड फ्लोर पर दुकानों के अवैध निर्माण को सील किया गया. जोन-2 में स्थित ग्राम लक्ष्मीनारायणपुरा आमेर के खसरा नंबर 654 करीब 1 बीघा में भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के व्यवसायिक प्रयोजनार्थ लोहे के ऐंगल लगाकर, टिनशेडनुमा वेयर हाउस के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.