हरियाणा में रेडक्रॉस इमारतों की होगी मैपिंग
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 07:42 AM

-प्रदेश भर में रेडक्रॉस के खाली भवनों में बनेंगे अस्थाई रैन बसेरे

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेशभर में चल रही Haryana रेडक्रास सोसायटी की बिल्डिंग की मैपिंग करवाई जाएगी. कर्मचारियों की मांग व सुविधा के अनुसार उनमें बदलाव होंगे. यह जानकारी Indian रेडक्रास सोसायटी, Haryana शाखा के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने sunday को चंडीगढ़ में जारी बयान में दी. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की मैपिंग के साथ केंद्र व राज्य सरकार के नए प्रोजेक्टों को लागू करने का रोडमैप तैयार किया गया है. यही नहीं, ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरित करने के साथ रेडक्रॉस भवनों में रैन बसेरों की व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जिला कार्यालयों में पहुंचकर व्यवस्थाएं जांचने की पहल की है. फरीदाबाद में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी कर्मियों ने कार्यालयों की समस्याओं बारे अवगत कराया था. उसके बाद उन्होंने जिला कार्यालयों के निरीक्षण की रूपरेखा तैयार की. पहली कड़ी में कुरुक्षेत्र कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने न केवल कर्मियों की समस्याएं सुनी, बल्कि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. कर्मियों ने उन्हें समस्याओं बारे अवगत कराया, साथ ही उन्होंने रेड क्रॉस भवन, टीबी प्रोजेक्ट, टीआई प्रोजेक्ट, कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल और फिजियोथेरेपी का निरीक्षण किया. उन्होंने कुरुक्षेत्र जिले में टीबी प्रोजेक्ट में चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की.

उन्होंने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ सामाजिक संस्थाओं के साथ युवाओं को जोड़ा जाए, ताकि रेड क्रॉस की गतिविधियां आमजन तक पहुंच सकें. अंकुश मिगलानी ने बताया कि Haryana रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष के निर्देशानुसार सोसायटी की ओर से जिला सचिवों को निर्देश दिए हैं कि जनसेवाओं के साथ युवा पीढ़ी को जोड़ें. Haryana रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने बताया कि जिला रेडक्रास सचिवों से खाली बिल्डिंग की रिपोर्ट तलब की गई है.

खाली बिल्डिंग में रैन बसेरे खोले जाएंगे. इन रैन बसेरों में तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, ताकि कोई भी बेघर ठंड में रात न गुजारे. वहीं, जहां पर रैन बसेरे संचालित हैं, उनमें व्यवस्थाओं व सुविधाओं को जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसके साथ, हर वर्ष की तरह रेडक्रास की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे.

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.