शिवपुरी: हिंदु सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण पर जोर
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 07:42 AM

– शिवपुरी जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए हिंदु सम्मेलन

– अनेकता में एकता का भाव जागरण कर संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया गया

शिवपुरी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) . शिवपुरी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले में विराट हिंदू सम्मेलन को आयोजन भी किया जा रहा है. sunday को जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. sunday को शिवपुरी नगर में सिदेश्वर के गुरु गोरखनाथ मंदिर पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके अलावा कोलारस में लुकवासा मंडल में जैन मैरेज गार्डन और बदरवास के खतौरा मंडल में परी मिलन मैरेज गार्डन में विराट हिंदु सम्मेलन का आयोजन किया गया.

शिवपुरी नगर में सिदेश्वर के गुरु गोरखनाथ मंदिर पर आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में गोरखनाथ मंदिर संरक्षक नवीन गिरी व पवन गिरी से महाराज, वक्ता के रूप में रजनी दीदी और प्रवक्ता मनु जी जैन रहे. लुकवासा में आयोहित हिंदू सम्मेलन मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक अखिल Indian कार्यकारिणी सदस्य उल्हास कुलकर्णी, अध्यक्षता बृजभूषण महाराज और दुर्गा वाहिनी प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला रघुवंशी मौजूद रहीं. जबकि खतौरा में हिंदू सम्मेलन रामेश्वर जी महाराज कथा वाचक एवं भगत राम जी खतौरा गायत्री मंदिर के पुजारी की मुख्य उपस्थिति रहे.

इन हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं ने हिंदू एकता पर बल दिया गया. सम्मेलन में समाज की सामूहिक शक्ति के प्रकटीकरण पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदु समाज के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. सम्मेलन के दौरान धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे उपस्थित लोगों में जागरूकता का भाव देखने को मिला. आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों और बैनरों से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना रहा.

इन सम्मेलनों में समाज के प्रमुखजनों के अलावा संतगण मौजूद रहे जिनके द्वारा सामाजिक एकता का भाव प्रदर्शित किया. हिंदू सम्मेलन में सनातन संस्कृति पर जोर दिया गया. इस मौके पर अनेकता में एकता का भाव जागरण कर संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया.

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.