फिरोजाबाद, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में sunday शाम को हिंदूवादी नेताओं ने प्रदर्शन कर पुतला दहन भी किया.
राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हृदेश शर्मा के नेतृत्व में sunday शाम रसूलपुर शहीद चौक स्थित पाठक मार्केट के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जाए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हृदेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, जिस पर भारत सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.
विरोध प्रदर्शन में संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़