Free Movie का 'लालच' पड़ेगा महंगा! सरकार की चेतावनी- डेटा चुरा सकते हैं ये ऐप्स
TV9 Bharatvarsh December 22, 2025 04:42 PM

Free सुनते ही मन में लालच आ जाता है… लेकिन ये लालच आपको भारी पड़ सकता है, खासतौर से उन लोगों को जिन्हें Free Movie देखने का शौक है. फ्री में मिली चीज कई बार आपके लिए आफत बनकर मुसीबत भी खड़ी कर सकती है, बहुत से लोग फ्री मूवी के चक्कर में जाने-अनजाने सिक्योरिटी और डेटा को खतरे में डाल रहे हैं. हाल ही में Cyberdost (गृह मंत्रालय के अंर्तगत) ने Pikashow App को लेकर चेतावनी जारी की है, लोग इस ऐप के जरिए पायरेटेड कंटेंट देख रहे हैं, इस ऐप को लेकर साइबर दोस्त का क्या कहना है और किस तरह की चेतावनी दी गई है? आइए जानते हैं.

क्यों खतरनाक है Pikashow?

फ्री में मूवीज और शोज के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, इस ऐप को लेकर साइबर दोस्त का कहना है कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है. ये ऐप पायरेटेड कंटेंट उपलब्ध कराता है और इस ऐप से आपका डेटा खतरे में पड़ सकता है. अब आप सोच रहें होंगे कि भला एक ऐप से डेटा खतरे में कैसे पड़ सकता है? दरअसल, ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है जिस वजह से लोग इस ऐप को थर्ड पार्टी से APK फाइल के जरिए डाउनलोड करते हैं.

Free movies के लालच में अपने data और security को खतरे में न डालें।

Unknown apps से pirated content देखना आपको cyber risk और legal trouble में डाल सकता है।

सोच-समझकर install करें।
Piracy is Crime#PikashowApp #FakeAppsScam #Piracy #I4C #MHA pic.twitter.com/QUSbM8SSWq

— CyberDost I4C (@Cyberdost)

थर्ड पार्टी ऐप से डाउनलोड करने से आपके डिवाइस में मैलवेयर या स्पाइवेयर घुस सकता है जिससे मोबाइल का डेटा और आपकी सिक्योरिटी दोनों ही खतरे में पड़ सकती है. यही नहीं, मोबाइल से बैंकिंग डिटेल्स से जुड़ी जानकारी लीक का भी खतरा हो सकता है. साइबर दोस्त ने बताया कि न केवल ये ऐप्स डेटा और सिक्योरिटी के लिए रिस्की हैं बल्कि आपको लीगल ट्रबल में भी डाल सकते हैं.

ध्यान रखें
  • किसी भी थर्ड पार्टी साइट या फिर APK File के जरिए किसी भी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करने की गलती न करें.
  • सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ही मोबाइल ऐप डाउलोड करें.
  • पायरेटेड मूवी देखना बंद करें, वरना कानूनी मुश्किलों में फंस सकते हैं.

ये भी पढ़ें-फोन बजा, आपने उठाया लेकिन सामने से आवाज नहीं आई? स्कैम करने वाले ऐसे बनाते हैं शिकार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.