Year Ender 2025: इस साल ट्रेंड में छाए रहे ये मेकअप लुक्स, एक्ट्रेस ने भी किए पसंद
TV9 Bharatvarsh December 24, 2025 12:43 AM

हर साल कैलेंडर बदलता जाता है और वक्त गुजरता जाता है, लेकिन इसके बीच जो भी कुछ होता है वो लोगों को कहीं न कहीं याद रह जाता है और कुछ चीजें इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. समय के साथ ही खाने की पसंद से लेकर रहने का तरीके तक में बदलाव आता है. फैशन की दुनिया में भी साल दर साल बदलाव होते रहते हैं और नए-नए ट्रेंड पॉपुलर होते हैं. इस साल आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड डीवा के बीच भी कुछ मेकअप लुक्स काफी पसंद किए गए. तो चलिए जान लेते हैं कि वो कौन से मेकअप लुक हैं जो इस पूरे साल लड़कियों के बीच छाए रहे.

कहा जाता है कि कपड़ों की शॉपिंग और मेकअप की बात हो तो लड़कियां काफी एक्साइटेड रहती हैं. ये बात काफी हद तक सही भी है. लड़कियों के प्रोडक्ट्स की एक बड़ी मार्केट है और बहुत सारे ऐसे ब्रांड हैं जो सिर्फ गर्ल सेंट्रिक प्रोडक्ट्स से ही बाजार में राज कर रहे हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि 2025 में कौन-कौन से मेकअप लुक ट्रेंड में रहे.

ड्यूई स्किन (बटर स्किन टच)

इस साल ड्यूई स्किन मेकअप खूब ट्रेंड में रहा. ये एक ऐसा मेकअफ लुक है जो ‘लेस इज मोर’ रहता है. इसमें स्किन को एक बटर सॉप्ट लुक मिलता है और फेस नेचुरली ग्लोइंग, यूथफुल दिखाई देता है. इसमें अक्सर हल्के कवरेज वाले हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स का यूज किया जाता है जो फेस को फ्रेश टच देने में मदद करते हैं. इसमें मोस्टली लिक्विड क्रीम/फाउंडेशन, लिक्विड ब्लश, हाइलाइटर और मॉइस्चराइजिंग प्राइमर जैसे प्रोडक्ट यूज होते हैं. ड्राई स्किन वालों के लिए ये मेकअप लुक परफेक्ट रहता है. सनकिस्ड ग्लो मेकअप भी खूब ट्रेंड में रहा.

View this post on Instagram

A post shared by Shanaya Kapoor (@shanayakapoor02)

मोनोक्रोमेटिक मेकअप लुक

इस साल लड़कियों के बीच मोनोक्रोमेटिक मेकअप भी लड़कियों के बीच बहुत पॉपुलर रहा. इसमें आंखों से लेकर गालों और लिप्स पर एक ही कलर के मिलते-जुलते शेड्स का यूज किया जाता है. ये फेस को एक यूनिफॉर्म, रिफाइन, एलिगेंट और हार्मोनियस लुक मिलता है. इसमें पिंक मोनोक्रोम, न्यूड मोनोक्रोम, कोरल मोनोक्रोम, जैसे टाइप हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ashnoor Kaur (@ashnoorkaur)

सॉफ्ट मैट या सैटिन फिनिश

2025 के मेकअप ट्रेंड की बात करें तो इस बार सॉफ्ट मैट या कहें कि सैटिन फिनिश मेकअप भी काफी पसंद किया गया. कॉर्पोरेट वर्ल्ड की लड़कियों के लिए ये मेकअप परफेक्ट रहता है, क्योंकि ये फेस को एक रिफाइन बॉसी टच देता है. इसमें बोल्ड, डिफ्यूज्ड ब्लश लगाते हैं साथ ही आई फीचर्स को मॉर्डन पेस्टल, मैटेलिक पॉप्स, के साथ कलरफुल लाइनर और मस्कारा से लुक कंप्लीट करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

ट्रेंडी आइमेकअप लुक

इस साल अगर आईशैडो की बात करें तो मोनक्रोमेटिक लुक में लाइट शेड्स का यूज किया गया तो वहीं बोल्ड मेकअप लुक में कटक्रीट और शिमर मेकअप काफी पसंद किया गया. इसके अलावा ग्राफिक लाइनर भी पसंद किए गए. ट्रेडिशनल डार्क लाइनर की बजाय इस बार कलरफुल लाइनर काफी पसंद किए गए जैसे रॉयल ब्लू, ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट, प्लम.

लिपस्टिक के ट्रेंडी लुक्स

2025 में लोगों ने ट्रेडिशनल बोल्ड लिप शेड्स के अलावा सबसे ज्यादा पसंद किया चेरी गर्ल लिपशेड, कंसीलर लिप्स (जिसमें मैट लिपस्टिक पर ग्लॉसी ट्विस्ट दिया जाता है और डार्क के बाद अंदर की तरफ लाइट लिप शेड यूज करते हैं). इसके अलावा सॉफ्ट ग्लैम ग्लॉस (जिसमें टिंट शेड्स कायूज होता है) काफी पसंद किए गए और एक्ट्रेसेस ने भी इस साल ये लिपस्टिक ट्रेंड फॉलो किया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.