Peanut Halwa Recipe: घी की खुशबू, मूंगफली का स्वाद, इस सर्दी बनाएं पीनट हलवा, ये रही आसान रेसिपी
TV9 Bharatvarsh December 24, 2025 12:43 AM

Peanut Halwa Recipe : सर्दियों का मौसम आते ही घरों में गाजर के हलवे की खुशबू फैलने लगती है. लेकिन अगर आप हर बार गाजर का हलवा खाकर बोर हो गए हैं तो, इस बार कुछ नया ट्राई कर सकते हैं. पीनट हलवा यानी मूंगफली का हलवा ऐसी ही एक देसी रेसिपी है, जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद मानी जाती है. मूंगफली को आमतौर पर हम नमकीन, चटनी या लड्डू के रूप में खाते हैं, लेकिन इससे बना हलवा बहुत कम लोगों ने ही खाया होगा. सर्दियों में शरीर को गर्म रखने वाली मूंगफली जब घी और दूध के साथ पकती है, तो उसका स्वाद और खुशबू पूरे घर को महका देती है.

खास बात ये है कि पीनट हलवा बनाने के लिए न तो ज्यादा सामग्री चाहिए और न ही ज्यादा मेहनत. बस थोड़ी सी मेहनत और सही तरीका अपनाकर आप घर पर ही होटल जैसा स्वाद पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि, मूंगफली का हलवा बनाने की रेसिपी.

ये भी पढ़ें: Year Ender : चपली कबाब से बकलावा तक2025 में खूब ट्रेंड में रहीं ये खाने-पीने की चीजें, नए साल से पहले आप भी कर लें ट्राई

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर मूंगफली

हेल्थलाइन के मुताबिक, मूंगफली न्यूट्रिशन से भरपूर होती है. इसमें प्रोटीन और फाइबर के साथ ही हैल्दी फैट्स भी पाए जाते हैं. इसके अलावा विाटमिन B2, B3, E, मैग्नीशियम, पोटेशियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका सेवन करने से एनर्जी बूस्ट होती है. हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से स्किन के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है.

View this post on Instagram

A post shared by Rajshri Food (@rajshrifood)

मूंगफली का हलवा बनाने की आसान रेसिपी | Peanut Halwa Recipe

सामग्री

मूंगफली – 1 कप

घी – 3 से 4 टेबलस्पून

दूध – 1 कप

चीनी – ½ कप (स्वाद अनुसार)

इलायची पाउडर – ½ टीस्पून

कटे हुए ड्राय फ्रूट्स – 2 टेबलस्पून (बादाम, काजू वैकल्पिक)

हलवा बनाने की विधि
  • सबसे पहले मूंगफली को धीमी आंच पर हल्का भून लें. ठंडी होने पर उसके छिलके उतार दें और मिक्सर में दरदरा पीस लें. ध्यान रखें कि पेस्ट न बने.
  • कढ़ाही में घी गरम करें. अब इसमें पिसी हुई मूंगफली डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भूनें. जब खुशबू आने लगे और रंग हल्का सुनहरा हो जाए, तब अगला स्टेप करें.
  • अब इसमें धीरे-धीरे दूध डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न बने। मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा. हलवे में चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं.
  • आखिर में इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राय फ्रूट्स डालें. जब हलवा कढ़ाही छोड़ने लगे और घी अलग दिखने लगे, तो गैस बंद कर दें.
  • गरमागरम पीनट हलवा ऊपर से ड्राय फ्रूट्स डालकर सर्व करें. सर्दियों की ठंडी शाम में यह हलवा स्वाद और सेहत दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें: Winter Recipes: हरी मेथी-मूंगफली की बनाएं सब्जी बच्चे मांग-मांगकर खाएंगे, भूल जाएंगे सादा साग का स्वाद

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.