International Drug Syndicate Accused Rithik Bajaj Brought To India From Dubai : अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के आरोपी ऋतिक बजाज को दुबई से लाया गया भारत, जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस
Newsroompost-Hindi December 24, 2025 07:42 AM

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के आरोपी ऋतिक बजाज को दुबई से भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस और सीबीआई काफी समय से ऋतिक के प्रत्यर्पण के लिए प्रयासरत थीं। ऋतिक बजाज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था। अक्टूबर 2024 में दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली और गुजरात से 13000 करोड़ की कोकीन जब्त की थी और साथ ही 50 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा भी पकड़ा गया था। इसी मामले में ऋतिक बजाज आरोपी है और उसकी तलाश की जा रही थी। भारत से भागकर ऋतिक लंबे समय तक बैंकॉक में रहा और वहां से दुबई चला गया था।

ऋतिक बजाज के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भी ड्रग तस्करी का मामला दर्ज किया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी ऋतिक की तलाश थी। दुबई पुलिस ने पिछले महीने ही उसे गिरफ्तार किया था। उसी के बाद से उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें भारत की तरफ से शुरू कर दी गई थीं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और 14 के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इन आरोपियों में से एक नाम ऋतिक बजाज का भी है। अब दिल्ली पुलिस की एक टीम आज ही ऋतिक बजाज को दुबई से लेकर दिल्ली पहुंची है।

ऋतिक का अब मेडिकल कराया जाएगा और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस कोर्ट से ऋतिक बजाज को रिमांड में लेने की मांग करेगी। इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का मास्टरमाइंड वीरेन्द्र बसोया है। वो भी फिलहाल दुबई में कहीं छिपा हुआ है। इंटरनेशनल ड्रग तस्कर वीरेन्द्र बसोया, उसके बेटे ऋषभ बसोया के खिलाफ भी इसी मामले में इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। गौरतलब है कि इंटरपोल की मदद से सीबीआई अब तक 150 से ज्यादा भगोड़े अपराधियों को भारत ला चुकी है।

 

The post International Drug Syndicate Accused Rithik Bajaj Brought To India From Dubai : अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के आरोपी ऋतिक बजाज को दुबई से लाया गया भारत, जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस appeared first on News Room Post.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.