बड़ी खबर LIVE: सरकार ने Monopoly को दी खुली छूट, हमारा व्यापार खत्म होने की कगार पर है -राहुल गांधी
Navjivan Hindi December 24, 2025 03:44 PM
हमारा व्यापार खत्म होने की कगार पर है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने व्यापार संवाद के दौरान कहा सरकार ने Monopoly को खुली छूट दे दी है, और छोटे-मध्यम व्यापारियों को bureaucracy और गलत GST जैसी खराब नीतियों की जंजीरों में बांध दिया है। ये सिर्फ नीति की गलती नहीं, ये उत्पादन, रोज़गार और भारत के भविष्य पर सीधा हमला है। BJP सरकार की इसी सामंतवादी सोच के खिलाफ लड़ाई है और इस लड़ाई में देश के व्यापार की रीढ़- वैश्य समाज के साथ मैं पूरी ताकत से खड़ा हूं।

हरियाणा: कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, कार में पांच लोग थे, उनमें से चार यूपी के थे, और एक झज्जर का था ISRO ने रचा इतिहास बाहुबली रॉकेट से सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च मयूरभंज, ओडिशा: मयूरभंज में सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही दिल्ली- सराय काले खां इलाके से ड्रोन विज़ुअल्स, जिसमें शहर पर ज़हरीले धुएं की मोटी परत छाई हुई है; राष्ट्रीय राजधानी में GRAP 4 लागू किया गया। आज भी बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI, नोएडा-गाजियाबाद का भी बुरा हाल

दिल्ली के लोगों को लगातार प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली का एक्यूआई बुधवार सुबह 355 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में यह 361 और गाजियाबाद में 350 से ऊपर दर्ज किया गया।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.