रांची, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand में ठंड ने अपना असर और तेज कर दिया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 13 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 24 और 25 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने जिन जिलों में शीतलहर की संभावना जताई है, उनमें मध्यवर्ती जिले रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा, बोकारो, कोडरमा और धनबाद शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिमी Jharkhand के जिले पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा भी शीतलहर की चपेट में रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और Himachal Pradesh में हो रही भारी बर्फबारी के कारण वहां से निकलने वाली ठंडी हवाएं देश के मध्यवर्ती हिस्सों में प्रवेश कर रही हैं. इसी का असर Jharkhand सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है, जहां शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
शीतलहर के प्रभाव से राज्य के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है. खासकर रांची और आसपास के इलाकों में कनकनी बढ़ने से लोगों को सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड का सामना करना पड़ सकता है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में तापमान में काफी अंतर देखा गया. चाईबासा में जहां सबसे अधिक तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं गुमला में सबसे कम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बुधवार को रांची समेत कई जिलों में सुबह से ही मध्यम गति की ठंडी हवाएं चलती रहीं. इससे पूरे दिन लोगों को ठंड का अहसास होता रहा. हालांकि, राहत की बात यह रही कि मौसम साफ रहा, जिससे लोगों ने धूप का आनंद लिया और दिन में कुछ हद तक ठंड से राहत मिली.
राज्य के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें, तो रांची में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 26.2 और 12.6 डिग्री, डाल्टनगंज में 23.2 और 6.1 डिग्री, बोकारो में 22.5 और 8.2 डिग्री, चाईबासा में अधिकतम तापमान डिग्री 26.8 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया
इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को शीतलहर के दौरान गरम कपड़े पहनने, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी है. आने वाले दो दिनों तक ठंड का असर और तेज रहने की संभावना भी जताई गई है.————-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak