New Delhi, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार होने वाले चुनाव विकसित भारत के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा हैं. देश में 5 साल, 12 महीने और 365 दिन चुनाव की तैयारी चलती रहती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं.
शिवराज सिंह ने बुधवार को यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि एक चुनाव की आचार संहिता लागू होती है, फिर दूसरे चुनाव का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट आ जाता है, जिसके कारण नई योजनाएं शुरू नहीं हो पातीं और विकास कार्य ठप हो जाते हैं. उन्होंने इसे समय और संसाधनों की बड़ी बर्बादी बताया.
उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ राष्ट्रहित में है और यह अभियान गैर राजनीतिक है. यह भाजपा का अभियान नहीं बल्कि देशहित का अभियान है. इस पहल को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने ‘वूमेन फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’, ‘सीए फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’, ‘डॉक्टर फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ और ‘प्रोफेसर फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसे अलग-अलग मंच बनाने की अपील की.
चौहान ने कहा कि देश की बहुत बर्बादी हो चुकी है, अब तेजी से आगे बढ़ने की आवश्यकता है. हम जिस गति से बढ़ रहे हैं, उसे और तेज किया जा सकता है. इसलिए जहां भी लोग हैं, वहीं इस अभियान के लिए फोरम बनाएं. जीवन केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि देश के लिए अच्छे काम करने का भी है. यदि हम सब कर्तव्य मानकर इस अभियान में जुट जाएं तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं रहेगा.
————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर