राजनीति के अजातशत्रु थे अटल, विश्व में बढ़ा भारत का सम्मान
Udaipur Kiran Hindi December 25, 2025 02:43 AM

सीतापुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) .

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल Biharी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार की शाम अटल चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अटल की जयंती की पूर्व संध्या पर लालबाग स्थित उनकी प्रतिमा के निकट फूलों की रंगोली, दीपोत्सव एवं अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,अजय गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, उमाकांत मिश्र सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा अवस्थी ,भाजपा नगर अध्यक्ष राजन गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अटल Biharी वाजपेई की प्रतिमा की साफ सफाई कर प्रतिमा के पास रंगोली बनाकर साज सज्जा की.

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अटल के जीवन परिचय तथा राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह राजनीति के अजातशत्रु थे उनके कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को यह बता दिया कि भारत किसी से डरने वाला नहीं है. सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर देश सेवा करने का प्रण लिया.

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.