शाहजहांपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Superintendent of Police राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम रोजा रेलवे स्टेशन आउटर के पास रेलवे ट्रेक पार करते वक्त बाइक सवार पांच लोगों की गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षिप्त शवों के अवशेष फैल गए. घटना के बाद कुछ देर के लिए रेलवे यातयात प्रभावित हो गया. सूचना पर रोजा पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Superintendent of Police ने बताया कि मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के बनकागांव निवासी हरिओम (26), निगोही थाना क्षेत्र निवासी उनके साढू सेठपाल (32), सेठपाल की पत्नी पूजा (26) और उनका डेढ़ साल का बेटा सूर्या डेढ़ वर्ष व पुत्री निधि (4) के रूप में हुई है.
Superintendent of Police राजेश द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
———–
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा