– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने किया केन्द्रीय गृह मंत्री का आत्मीय स्वागत
भोपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) . केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार, 25 दिसंबर को Madhya Pradesh के ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे. वे बुधवार रात ही ग्वालियर पहुंच गए हैं. केन्द्रीय मंत्री शाह गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल Biharी वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’ में शामिल होंगे.
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह बुधवार रात्रि लगभग 9.30 बजे विशेष विमान द्वारा ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित Indian वायुसेना के विमानतल पर पधारे. Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने विमानतल पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की. वायुसेना के विमानतल पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया.
विमानतल पर राज्य सरकार के मंत्रिगण कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, नारायण सिंह कुशवाह, चेतन्य काश्यप, प्रद्युम्न सिंह तोमर व राकेश शुक्ला, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा व डॉ. नरोत्तम मिश्र, प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने केन्द्रीय गृह मंत्री शाह का आत्मीय स्वागत किया.
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ Superintendent of Police धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
दरअसल, ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल Biharी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार, 25 दिसम्बर को ‘अभ्युदय Madhya Pradesh – ग्रोथ समिट’ का भव्य आयोजन होगा. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं Chief Minister की विशेष मौजूदगी में आयोजित होने जा रही यह समिट ग्वालियर के लाड़ले सपूत अटल जी के विकासवादी विचारों को समर्पित है और यह समिट प्रदेश की औद्योगिक उपलब्धियों, निवेश विश्वास और रोजगार-केंद्रित विकास मॉडल को सशक्त रूप में प्रस्तुत करेगी. इस दौरान लगभग दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों से जुड़ी परियोजनाओं का सामूहिक भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी होगा.
‘अभ्युदय Madhya Pradesh – ग्रोथ समिट’आगाज प्रात: 11.30 बजे विशिष्ट अतिथि एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन के साथ होगा. समिट में प्रतिभागियों का आगमन प्रात: 9 बजे से शुरू हो जायेगा. राज्य शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने जा रही इस समिट में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य के मंत्रीगण समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे. ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश – ग्रोथ समिट’ आयोजन स्थल पर थीमैटिक एवं स्मृति प्रदर्शनी में अटलजी के दूरदर्शी नेतृत्व, औद्योगिक दृष्टि तथा उनसे प्रेरित आज के Madhya Pradesh की विकास यात्रा को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही एमएसएमई, महिला उद्यमिता, युवा कौशल, स्टार्ट-अप और क्षेत्रीय औद्योगिक संभावनाओं को भी विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) तोमर