पानीपत, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर पति व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों ने मांग की है कि पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के तीन सदस्यीय बोर्ड से कराया जाए.
मृतका की मां शीला ने बताया कि उनकी बेटी प्रीति की शादी जुलाई 2024 में रमेश नगर, पानीपत निवासी संदीप मान के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही संदीप (पति), बाला देवी (सास) और सरिता (ननद) ने दहेज और लेन-देन को लेकर प्रीति को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. शिकायत में मां ने आरोप लगाया कि प्रीति को छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित किया जाता था. मां ने आगे बताया कि उनकी बेटी प्रीति को जुलाई 2025 में घर से निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में परिवार में एक मौत होने के कारण उसे वापस बुला लिया गया. वापसी के बाद उसका फोन छीन लिया गया ताकि वह अपने मायके वालों से बात न कर सके. वह चोरी-छिपे अपनी देवरानी के फोन से घर पर दुखड़ा सुनाती थी.
24 दिसंबर की सुबह प्रीति ने फोन पर रोते हुए अपने परिजनों को बताया कि उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की गई है. उसके कुछ ही घंटों बाद ससुराल पक्ष ने फोन कर सूचना दी कि प्रीति ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली है. तहसील कैंप थाने के सब-इंस्पेक्टर धर्मबीर के अनुसार, पुलिस को सिग्नस अस्पताल से प्रीति की मौत की सूचना मिली. पुलिस अस्पताल पहुंची. गुरुवार को मृतका की मां शीला की शिकायत पर पति संदीप मान व परिवार के अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा