जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा किसान और गोली चलाने हमलावर फरार
Udaipur Kiran Hindi December 26, 2025 07:42 AM

बांदा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में बदौसा थाना क्षेत्र के गर्गनपुर गांव में एक किसान पर हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 19 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 5.30 बजे 56 वर्षीय किसान राजा भइया गर्ग पुत्र स्व. रामनेही गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस अभी तक किसी हमलावर काे गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

घायल किसान को पहले अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा रेफर किया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के रेजेंसी हॉस्पिटल और फिर लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनकी जान तो बचा ली, लेकिन शरीर में फंसी गोली को निकालना संभव नहीं हो पाया. चिकित्सकों के अनुसार, गोली निकालने की जल्दबाजी से गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है.

इस प्रकरण में अपर Superintendent of Police शिवराज का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी. लेकिन जब पीड़ित अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, तब प्राथमिकी दर्ज कराने की जिम्मेदारी कौन उठाए ? एकलाैता बेटा अस्पताल में पिता के साथ है. परिवार का कहना है कि हमलावरों की पहचान पहले ही पुलिस को बता दी गई है, फिर भी वे खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे परिवार पर खतरा है. परिजनों का आरोप है कि हमलावर को गांव में किसने पनाह दी, हथियार किसने उपलब्ध कराए और भागने में किसने मदद की इन सवालों के जवाब पुलिस के पास नहीं हैं. पुलिस जांच का दावा तो कर रही है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से संदेह गहराता जा रहा है. क्या यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा है या फिर प्रशासनिक लापरवाही?

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.