न्यू ईयर की रात सिर्फ एक तारीख बदलने का नाम नहीं होती, बल्कि यह उन पलों को संजोने का मौका होती है, जो लंबे समय तक याद रहते हैं. यही वजह है कि, लोग इस रात को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. ज्यादातर लोग 31 की रात को बाहर पार्टी करते हैं और काउंडाउन कर नए साल का स्वागत करते हैं. दिल्ली में भी न्यू ईयर का जश्न देखने लायक होता है. यहां कई ऐसे इवेंट होस्ट किए जाते हैं, जहां नए साल का स्वागत बड़े जोरों शोरो से होता है. अगर आप भी इस साल न्यू ईयर पर पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको दिल्ली के कुछ बेस्ट इवेंट बता रहे हैं, जो नए साल का स्वागत एक अलग ही अंदाज में करते हैं.
यहां आपको लाइव म्यूजिक, डांस, गेम्स, फूड से लेकर बहुत कुछ मिलने वाला है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में होने वाले न्यू ईयर इवेंट्स हर किसी को अपनी पसंद के हिसाब से जश्न मनाने का मौका देते हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं दिल्ली के इवेंट्स की पूरी डिटेल.
ये भी पढ़ें: New Year 2026: गोवा में न्यू ईयर धमाल, कहां रुके, कहां करें पार्टीसस्ते होटल से कल्ब तक जानें पूरी डिटेल
द लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटलदिल्ली के द लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल में साल 2026 के लिए एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में जस्सी गिल और बब्बल राय का लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है. इसके अलावा डीजे नेटिन वरुण अहलावत की बैंड परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. यहां शानदार फूड्स, ड्रिंक्स और डांस का एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. सबसे खास बात सर्दियों के मौसम में ये इवेंट इनडोर हो रहा है, जो बेस्ट है. हालांकि, इस इवेंट के लिए टिकट पहले ही बुक करानी पड़ेगी, जिसे आप BookMyShow की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
सोहो क्लब (दिल्ली)न्यू ईयर पार्टी के लिए चाण्यकपुरी के सोहो क्लब काफी फेमस है. यहां नए साल का जश्न देखने लायक होता है. यहां लाइव म्यूजिक, डांस और फूड आपको मिल जाएगा. ये पार्टी रातभर चलती है. 31 दिसंबर को रात को 10 बजे पार्टी शुरु होगी. हालांकि, आपका यहां के लिए पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ेगा.
View this post on Instagram
A post shared by SoHo-Delhi (@soho_delhi)
शांगरी-ला इरोस में रॉयल डायनिंग
दिल्ली के शांगरी -ला इरोस में न्यू ईयर पार्टी का बेहद शानदार जश्न मनाया जाता है. यहां की हाई एनर्जी और लाइव परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेंगी . इसके अलावा यहां डायइनिंग का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें Tamra, Sorrento, और Shang Palace जैसे रेस्तरां में लग्जरीबुफे और सेट मेन्यू के साथ लाइव म्यूजिक और कॉकटेल का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: New Year Outfit Ideas: न्यू ईयर पार्टी में होंगे आपके ही चर्चे, जब पहनकर जाएंगी ये कपड़े