सैफ अली खान पर हमले की बात करते हुए सारा-शर्मिला टैगोर हुईं इमोशनल, बताया परिवार का हाल
Indias News Hindi December 27, 2025 12:44 AM

Mumbai , 26 दिसंबर . फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे सितारों की लाइफ में भी रिश्ते, भावनाएं, डर और मुश्किलें होती हैं. ऐसे ही कुछ भावुक पल एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी दादी, दिग्गज Actress शर्मिला टैगोर, ने साझा किए. शर्मिला और सारा, सोहा अली खान के पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ में एक साथ नजर आईं.

पॉडकास्ट में सोहा ने अपनी मां और भतीजी से एक बेहद निजी सवाल पूछा कि उन्होंने एक-दूसरे से क्या सीखा है. इस सवाल के जवाब में शर्मिला ने कहा, “सारा बहुत मिलनसार है, लेकिन वह एक सीमित स्तर पर ही घुलती-मिलती है. उनके अंदर काफी समझदारी है.”

शर्मिला ने सारा के सेंस ऑफ ह्यूमर और इंस्टाग्राम कैप्शन की प्रतिभा की भी तारीफ की. वहीं, सारा ने इस पर हंसते हुए जवाब दिया, ”मेरे इंस्टाग्राम कैप्शन में राइम वाले छोटे-छोटे कविता जैसे जुमले होते हैं, जिन्हें बड़ी अंबा (शर्मिला) ‘लिमरिक्स’ कहती हैं.”

इस पर शर्मिला ने कहा, ”सारा इन लिमरिक्स में बेहद अच्छी है और यह उनका अलग टैलेंट है.”

बातचीत में आगे सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान पर इस साल जनवरी में हुए हमले को लेकर भी खुलकर बात करती है. सारा ने कहा, ”साल की शुरुआत मेरे लिए बेहद मुश्किल रही. उस समय पूरा परिवार एक साथ मजबूती से खड़ा रहा. मैंने बड़ी अंबा शर्मिला टैगोर से सीखा कि कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न हो, इंसान को अपनी गरिमा और सम्मान बनाए रखना चाहिए.”

गौरतलब है कि जनवरी में Mumbai स्थित घर में लूट की कोशिश के दौरान चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए थे. इस हमले में सैफ को पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इस घटना ने पूरे परिवार को अंदर तक झकझोर दिया.

सारा ने बताया, “मैंने अपनी दादी को उस मुश्किल समय में खुद को संभालते हुए देखा. बिना घबराए, बिना टूटे, उन्होंने हालात का सामना बेहद शालीनता से किया. यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी.”

सारा की तारीफ करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, ”मैंने सारा को फिल्म सेट पर काम करते हुए देखा है और वहां उनका व्यवहार बहुत प्रोफेशनल होता है. एक फिल्मी परिवार से आने के बावजूद सारा का अनुशासन और विनम्रता देख मुझे बेहद खुशी होती है.”

पीके/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.