तिरुवनंतपुरम : भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया का इस मैच में भी विजयी अभियान जारी देखने को मिला। भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले को एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में भी 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसमें वह 20 ओवर्स में सिर्फ 112 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने इस टारगेट को 13.2 ओवर्स में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
शैफाली वर्मा का बल्ले से दिखा धुआंधार अंदाज
टीम इंडिया की तरफ से अभी तक इस टी20 सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज शैफाली वर्मा का बल्ले से शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें तीसरे मुकाबले में भी वह जारी रहा। 113 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की तरफ से ओपनिंग में उतरी शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी पहले विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी करने में ही कामयाब हो सकी। स्मृति मंधाना सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने शैफाली का साथ बखूबी दिया जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जेमिमा 9 रन बनाकर आउट हुई। यहां से शैफाली को कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ मिला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटी। शैफाली का इस मैच में बल्ले से धुआंधार अंदाज देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से नाबाद 21 रनों की पारी देखने को मिली।
मिताली राज को शैफाली वर्मा ने छोड़ा पीछे
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शैफाली वर्मा बल्ले से एक और बड़ा कारनामा करने में कामयाब रहीं, जिसमें अब वह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज से आगे निकल गई हैं, जिसमें वह लिस्ट में अब चौथे नंबर पर काबिज हैं। शैफाली वर्मा अब तक 93 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2378 रन बना चुकी हैं।