Shashi Tharoor news in hindi : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से पार्टी सांसद शशि थरूर शनिवार को भागते हुए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान वे मीडिया की ओर देखकर मुस्कुराते हुए भी नजर आए।
बैठक में शामिल होने आए थरूर आज काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया की ओर देखकर अभिवादन भी किया। बैठक में सभी की नजरें इस बात पर भी थी कि थरूर सीडब्ल्यूसी मीटिंग में शामिल होते हैं या नहीं।
हालांकि थरूर पिछले कई दिनों से पार्टी से अलग लाइन पर चलते दिखाई दे रहे थे। वे कई बार कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं हुए। ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मामलों में उन्होंने मोदी सरकार की सराहना की थी।
थरूर हाल ही में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति भवन में दिए गए भोज में भी शामिल हुए थे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी नहीं बुलाया गया था।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित थे। डीके शिवकुमार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है।
edited by : Nrapendra Gupta