'मन की बात' कार्यक्रम से देशवासियों को प्रेरणा और मोटिवेशन मिलता है: संजय सेठ
Samachar Nama Hindi December 29, 2025 12:43 AM

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर कहा कि इस कार्यक्रम से देशवासियों को प्रेरणा और मोटिवेशन मिलता है।

संजय सेठ ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि देश हमेशा इंतजार करता है कि प्रधानमंत्री मोदी महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ करेंगे। ‘मन की बात’ मतलब प्रेरणा, मन की बात मतलब मोटिवेशन। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के पराक्रम की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने स्वीकार कर लिया कि हमारा एयरबेस तबाह हुआ। ये एक आइना है कांग्रेस पार्टी के नेताओं के लिए, जो ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी निगेटिव खबरों में बने रहना चाहती है। पाकिस्तान के नेताओं ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया है।

कन्नौज में मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूरे साल का रिव्यू दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र खास तौर पर तारीफ के काबिल था। भारतीय सेना ने कुछ ही मिनटों में आतंकवादियों और उनके समर्थकों को जवाब दिया।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 में हमारी उपलब्धियों का जिक्र किया। जो बाकी जानकारी मिलती है, वह अपने आप में अद्भुत है, जैसे काशी तमिल संगमम, जिसका इस बार चौथा संस्करण वहां चल रहा है। उसमें कैसे काशी के बच्चे तमिल बोल रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे हर परिवार को अपने बच्चों के साथ सुनना चाहिए। इतनी जानकारी और अद्भुत चीजें उसमें पता चलती हैं। हर बार लगता है कि कुछ नया सीखकर निकल रहे हैं।

सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि 2025 में आस्था, संस्कृति और भारत की अद्वितीय विरासत सब एक साथ दिखाई दी। पीएम मोदी ने वर्ष 2025 के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के साथ सुना। पीएम मोदी का प्रतिमाह मन की बात कार्यक्रम हम सभी के लिए केवल संवाद का माध्यम नहीं, अपितु आत्मचिंतन, प्रेरणा एवं नवचेतना का अनुपम स्रोत है। यह कार्यक्रम राष्ट्रजीवन के विविध आयामों से हमें परिचित कराते हुए ज्ञानवर्धन, सद्भावना एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का संवर्धन करता है, जिससे प्रत्येक श्रोता कुछ नया सीखने और आत्मसात करने का अवसर प्राप्त करता है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.