Salman Khan Record: इस मामले में नहीं चल पाई सलमान खान की 'दबंगई', आमिर-शाहरुख से रह गए पीछे
TV9 Bharatvarsh December 29, 2025 01:42 AM

Salman Khan: रणवीर सिंह बॉलीवुड के नए धुरंधर बन गए हैं. उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए और इतिहास के पन्नों पर भी अपना नाम लिखाया. धुरंधर अब भारत की नौवीं और बॉलीवुड की चौथी ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसने दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. 1 हजार करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ अब रणवीर बॉलीवुड के तीसरे ऐसे एक्टर बन चुके हैं, जिनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

रणवीर सिंह से पहले सिर्फ शाहरुख खान और आमिर खान ये दो ही ऐसे बॉलीवुड एक्टर रहे हैं, जिन्होंने एक हजार करोड़ी फिल्में दी हैं. ये कारनामा साल 2016 में आमिर ने अपनी फिल्म ‘दंगल’ से किया था. वहीं शाहरुख खान ये रिकॉर्ड दो बार बना चुके हैं. 2023 में पहले ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था. लेकिन, अब तक सलमान खान जैसे सुपरस्टार इस क्लब में शामिल नहीं हो पाए हैं. हालांकि दस साल पहले वो इस आंकड़े को छूने के बेहद करीब थे.

सलमान खान की सबसे कमाऊ फिल्म

सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की तिकड़ी ने बॉलीवुड में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. तीनों एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. लेकिन, इस मामले में सलमान, शाहरुख और आमिर के आगे फिसड्डी हैं. जहां आमिर और शाहरुख एक हजार करोड़ क्लब में हैं तो वहीं सलमान का अब तक खाता नहीं खुल पाया है. सलमान खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है ‘बजरंगी भाईजान’. ये पिक्चर साल 2015 में रिलीज हुई थी.

78 करोड़ से टूटा था दिल

10 साल पुरानी इस फिल्म में सलमान खान ने भगवान हनुमान के परम भक्त पवन का किरदार निभाया था. फिल्म में करीना कपूर खान, शरत सक्सेना, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने काम किया था. इसका डायरेक्शन किया था कबीर खान ने. 90 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने भारत में 320 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 922 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. 1000 करोड़ के आंकड़े से बजरंगी भाईजान सिर्फ 78 करोड़ रुपये से चूक गई थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.