Aakhri Sawal Sanjay Dutt Movie: राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के विचारों को लेकर बनाई जा रही फिल्म ‘आखिरी सवाल’ में संजय दत्त लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को निखिल नंदा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस समीर रेड्डी भी फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं. इसमें अमित साध, नीतू चंद्रा, त्रिधा चौधरी और नमाशी चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि ये फिल्म संजय दत्त और निखिल नंदा का ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सात दिनों का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया गया है.
अब मेकर्स अगले शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं. ‘आखिरा सवाल’ का अगला शेड्यूल 6 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान कोलकाता और मुंबई में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. ये स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल होगा, यानी इसी शेड्यूल में पूरी फिल्म की शूटिंग कर ली जाएगी. फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल नंदा ने उम्मीद जताई है कि वो इसे अक्टूबर 2026 से पहले रिलीज़ कर देंगे. दरअसल 2026 आरएसएस का शताब्दी वर्ष है.
रीसर्च और स्क्रिप्टइस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर अभिजीत मोहन वारंग कर रहे हैं. निखिल नंदा का कहना है कि ये फिल्म आरएसएस के लिए उनकी ‘गुरु दक्षिणा’ है, जहां उन्होंने 40 साल सेवा की है. उन्होंने कहा, “ये एकलौता ऐसा संगठन है, जिसे बाहर से फंड नहीं मिलता है. दरअसल, लोग और स्वयंसेवक इसके लिए काम करते हैं, (हमें) इसका प्रचार करने की इजाज़त नहीं. इसका मकसद बिना किसी प्रोपेगैंडा के अच्छा काम करते रहना है.”
ये भी पढ़ें: आमने-सामने आए बॉबी देओल और संजय दत्त! 2026 की सबसे बड़ी टक्कर में कौन मारेगा बाजी?
उन्होंने कहा, “संघ के बारे में बहुत सारी बातें कही जाती हैं, पर कोई भी खुद का बचाव करने नहीं आता. ये फिल्म उन तमाम सवालों का तथ्यात्मक रूप से जवाब होगी.” उन्होंने कहा कि हमने इसे बनाने में इतिहास की किताबों, आधिकारिक पत्रों और सरकार के अर्काइव में संभाल कर रखे गए दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. हमें स्क्रिप्ट को तैयार करने में एक साल का वक्त लगा और हमारा रीसर्च पेपर करीब 1100 पन्नों की एक लिखित किताब हो गई, जिसमें डिटेल में तमाम रेफ्रेंस दिए गए हैं.
कैसी होगी फिल्मो?उन्होंने बताया कि फिल्म का सब्जेक्ट ज्ञान देने वाला नहीं होगा. उन्होंने कहा, “हम ये नहीं कह रहे हैं कि क्या सही है और क्या गलत है या फिर इसे हमने उपदेशात्मक नहीं बनाया है. ये आज के वक्त में दिखाई जाने वाली पूरी बॉलीवुड फिल्म होगी.”