धार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) . हर हर गाय,घर-घर गाय के संकल्प के साथ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत द्वारा संचालित गौशाला दर्शन यात्रा का विशेष पड़ाव sunday को गणेश बड़केश्वर महादेव मंदिर गौशाला धाम प्रांगण भोपावर सरदारपुर मे रहा, जहां किसान मोर्चा धार जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पहुंचकर राजपूत ने श्रद्धा भाव से गो पूजन किया तथा गौरज प्राप्त कर समाज में गौ सेवा और संरक्षण का संदेश दिया.
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गौ सांभर और पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी. गौशाला परिसर में उपस्थित को भक्तों ने सेवा गतिविधियां व स्वच्छता अभियान में भी सहभागिता की एवं गौ माता को गुड प्रसादी खिलाई गई.तत्पश्चात Indian जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा टिफ़िन पार्टी के साथ बूथ क्रमांक 229 ,230 एवं 231 पर मन की बात कार्यक्रम सुना गया प्रारंभ में स्वागत भाषण किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह चौहान ने दिया.कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक वेल सिंह भूरिया , जिला पंचायत सदस्य सुनील गामड़ व गायत्री राजपुरोहित,. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष ओंकार लाल जाट ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष रोमा मंडलोई ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / Gyanendra Tripathi