नई दिल्ली: अगर आप नए साल के जश्न की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) में इस हफ्ते मौसम की मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है, जो उत्तर भारत के मौसम में खलबली मचा सकता है।
नए साल पर बारिश की आहट30 दिसंबर से पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो जाएगा, जिसका असर 31 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में भी पहुंचेगा। इसके चलते साल के आखिरी दिन और 1 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसका मतलब है कि नए साल की शुरुआत ठंडी फुहारों के साथ हो सकती है, जो ठिठुरन को और बढ़ा देगी।
कल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारीसोमवार, 29 दिसंबर को लेकर मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो सकता है और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। रविवार रात को भी हल्की धुंध का असर देखा जा सकता है।
मंगलवार को कैसा रहेगा हाल?30 दिसंबर यानी मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। सुबह के वक्त ज्यादातर जगहों पर मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। दोपहर में धूप खिलने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर से बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
न्यूनतम तापमान और आगे का हालआने वाले दो-तीन दिनों (29 से 31 दिसंबर) तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 2 जनवरी को भी बादल छाए रह सकते हैं और सुबह कोहरा परेशान करेगा। हालांकि, 3 जनवरी से आसमान साफ होने की उम्मीद है, लेकिन सुबह का घना कोहरा जारी रहेगा।