ढाका। बांग्लादेश की पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वो गंभीर रूप से बीमार थीं। बेगम खालिदा जिया को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बीते दो दिन से खालिदा जिया वेंटिलेटर पर थीं। गंभीर हालत देखते हुए खालिदा जिया को कतर ले जाने की तैयारी की गई थी, लेकिन मेडिकल बोर्ड ने उनकी हालत देखते हुए इसकी मंजूरी नहीं दी।
वेंटिलेटर में होने के बावजूद बेगम खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने फरवरी में होने जा रहे संसदीय चुनाव के लिए सोमवार को उनका पर्चा दाखिल कराया था। खालिदा जिया बीएनपी की अध्यक्ष थीं। खालिदा जिया का जन्म 15 अगस्त 1945 को अविभाजित भारत के जलपाईगुड़ी में हुआ था। भारत के विभाजन के बाद उनका परिवार तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के दिनाजपुर में जाकर बसा। 1959 में खालिदा जिया की शादी उस वक्त सेना में मेजर रहे जियाउर्रहमान से हुई। जियाउर्रहमान बाद में बांग्लादेश के राष्ट्रपति भी रहे।

साल 1981 में जियाउर्रहमान की हत्या के बाद खालिदा जिया पर बीएनपी नेताओं ने पार्टी संभालने का दबाव डाला। जिसके बाद उन्होंने बीएनपी की कमान संभाली। खालिदा जिया के रिश्ते भारत से बहुत अच्छे नहीं रहे। हालांकि, बीते दिनों जब उनके गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी, तो पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मदद का संदेश भेजा था। खालिदा जिया के बड़े बेटे तारिक रहमान बीते दिनों ही 17 साल का निर्वासन बिताकर लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। तारिक रहमान बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष थे। अब खालिदा जिया के निधन के बाद तारिक को ही बीएनपी का अध्यक्ष चुना जाना तय है।
The post Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन, जलपाईगुड़ी में हुआ था जन्म appeared first on News Room Post.