लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समय-सारिणी में संशोधन किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब प्रदेश की मतदाता सूची का प्रारूप 6 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि मतदाता सूची से जुड़े दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक तय की गई है। इसके बाद 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच नोटिस जारी करने, प्राप्त प्रपत्रों पर निर्णय लेने और सभी दावों व आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अंतिम रूप से उत्तर प्रदेश की अद्यतन मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा।
पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत प्रत्येक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के घर जाकर एसआईआर फॉर्म की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे। दोनों फॉर्म मतदाता द्वारा भरे जाएंगे, जिनमें से एक बीएलओ के पास जमा होगी और दूसरी मतदाता के पास सुरक्षित रहेगी। मतदाता को दी जाने वाली प्रति पर बीएलओ के हस्ताक्षर होंगे, ताकि यह प्रमाणित हो सके कि फॉर्म विधिवत भरा गया है। दोनों प्रतियों पर मतदाता की फोटो लगाना भी अनिवार्य होगा।
फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यानमतदाता से अपील की गई है कि फॉर्म में मोबाइल नंबर साफ-साफ और सही दर्ज करें। जन्मतिथि और ईपीआईसी नंबर की भी सावधानीपूर्वक जांच कर लें। आधार नंबर भरना पूरी तरह वैकल्पिक है, यह अनिवार्य नहीं है। फॉर्म की जो प्रति मतदाता के पास रहे, उसे सुरक्षित रखना जरूरी है।
एसआईआर क्यों है जरूरीनिर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर मतदाता का नाम सूची से हटाया जा सकता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मतदाता का नाम देश में केवल एक ही मतदाता सूची में दर्ज रहे। साथ ही डुप्लीकेट और फर्जी मतदाताओं को हटाने में भी मदद मिलेगी।
विशेष परिस्थितियों में क्या करेंजो मतदाता वर्तमान में अपने स्थायी निवास स्थान से बाहर रह रहे हैं, उन्हें अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर एसआईआर फॉर्म प्राप्त करने और भरने की सलाह दी गई है।
लखनऊ जिले की स्थितिलखनऊ में कुल मतदाताओं की संख्या 39 लाख 94 हजार 535 है। जिले में 3789 बीएलओ तैनात हैं, जिन्होंने अब तक 99.31 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म का वितरण कर दिया है।