Jokes: संता आपने दोस्त बंता से कहता है, बंता कॉलेज में मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना... पढ़ें आगे
Rochak Khabare January 01, 2026 12:42 AM

Joke 1:

संता एक Microsoft कंपनी में इंटरव्यू देने गया,

इंटरव्यूकर्ता – java के चार वर्जन बताइए।

संता – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सदके जावा।

इंटरव्यूकर्ता- शाबाश, अब घर जावा।

Joke 2:

संता और उसकी बीवी रेलवे स्टेशन पर खड़े हो कर रेल गाड़ी का इन्तजार कर रहे थे।

तभी एक गाड़ी आई जिसपे लिखा था “बॉम्बे मेल”

संता भाग कर ट्रेन में चढ़ गया..

बीवी से बोला –

जब “बॉम्बे फीमेल” आए तो तुभी चढ़ जाना।

Joke 3:

रजनीकांत ने फोन लगाया..

रजनीकांत – हेलो मैं राजनीनकांत बोल रहा हूं।

संता – हां पता है… बोलिए।

रजनीकांत – तुम्हे कैसे पता मैं रजनीकांत बोल रहा हूं?

संता – अरे मेरा फोन स्विच ऑफ था भाई।

स्विच ऑफ फोन पे भी कॉल आई तो रजनीकांत ही होगा ना।

— रजनीकांत कुछ भीकर सकता है बिडू।

Joke 4:

संता आपने दोस्त बंता से कहता है:-

बंता कॉलेज में मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना। घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे।

यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना..

“जय श्री राम।” 

और दो विषय में फेल हुआ तो कहना.. जय श्री कृष्णा, जय श्री कृष्णा।  

और अगर तीन विषय में फेल हुआ तो कहना..

ब्रम्हा, विष्णु, महेश की जय।  

बंता कॉलेज से रिजल्ट देखकर आया और बोला…

“बोल सांचे दरबार की जय”

Joke 5:

संता बंता के घर गया…

और बंता की बीवी को देख कर बोला…

संता – बंता तेरी और भाभी की जोड़ी बिल्कुल राम-सीता की जोड़ी है।

बंता – “कहा यार..

ना तो ये धरती में समाती है।

और न ही इसे कोई ‘रावण’ उठा कर ले जाता है!!

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.