अलविदा 2025…. वो कहते हैं न दुनिया किसी के लिए नहीं रुकती. इस बात में कई सच छिपे हुए है. जिंदगी के हर लम्हे के साथ हम कोई न कोई याद को अपने साथ संजो लेते हैं फिर चाहे वो बुरी हो अच्छी. साल 2025 कई मायनों में खास रहा, क्योंकि इसमें कई ऐसी बड़ी चीजें हुईं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. इस साल महाकुंभ का आयोजन हुआ. ये दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक था. वैसे इस साल में 12 जून को अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा भी हुआ जिसमें करीब 241 लोगों की जान चली गई. 2025 को और भी कई वजहों से याद रखा जाएगा लेकिन टाइम किसके लिए रुकता है. हमें आगे बढ़ना है और जिंदगी में वो सब हासिल करना चाहिए जिसकी हम चाह रखते हैं. हर बार बीते साल को गुड बॉय और नए का स्वागत किया जाता है.
लोग अपने-अपने तरीकों से जश्न मनाते हैं. कोई पार्टी करता है तो कोई घूमने के लिए जाता है. वैसे एक-दूसरे को शुभकामना देना सबसे कॉमन और आसान काम है. इसके जरिए आप दूर बैठे अपनों से भी जुड़ पाते हैं. चलिए आपको कुछ ऐसे शानदार अलविदा 2025 की शुभकामनाएं बताते हैं जिनके जरिए आप अपनों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं.
2025 को अलविदा कहने के शानदार विशेज और कोट्स । Goodbye 2025 messages
अलविदा 2025बीते साल तूने हमें सिखाया चाहे जैसे भी हालात,
उम्मीद की दीया बुझने नहीं देना चाहिए,
इस आखिरी शाम पर हम तुझे सलाम करते हैं,
हर साल की आखिरी शाम सिर्फ एक पल नहीं होता,
ये उन खामोश लड़ाइयों पर जीत है जिन्हें बिना शोर के लड़ा गया हो।
अलविदा 2025 तुझे हमेशा याद रखा जाएगा.
बीते साल ने हमारे कुछ सपनों को पूरा किया और कुछ अधूरे रहे गए,
ये बीता वक्त हमें सिखाता है कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। अलविदा 2025!!
साल 2025 तुझे अलविदा कहना नहीं है आसान,
नया साल 2026 सामने खड़ा है बनकर मेहमान,
बीते साल तुने हमें बहुत कुछ सिखाया,
हर पल तुने हमारा साथ निभाया!!
ये है साल की आखिरी शाम,
दोस्तों के बीच जश्न वाले दिन बन रहे हैं जाम
चलो बीते लम्हों को मुस्कान में दे बदल
शिकायतों को माफी और डर को उम्मीद में
ऐ 2025 तुझे अलविदा!!
जाते हुए 2025 में हमने सिखा कि गिरना नहीं है कोई हार,
रुकना नहीं है कमजोरी, इसलिए अपनों से दिन में न रखें कोई तकरार!!
साल की आख़िरी शाम पर
दिल बस इतना ही कहता है—
जो खोया, उसने सब्र सिखाया,
जो पाया, उसने शुक्रिया कहना सिखाया।
अलविदा 2025।
साल, दिन, घंटे, मिनट और हर सेकंड में हम कुछ सीखते हैं,
पर भूल जाते हैं क्या है खामोशी,
जान लो दोस्तों ये एक जवाब है जो वक्त पर हमें मजबूत बनना सिखाती है
पुराना साल हो रहा हम सबसे दूर, करें क्या यही है वक्त का दस्तूर, आशा है कि आने वाल साल 2026 आपके जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयां लेकर आए.
वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, इसलिए 2025 तुझे भी जाना होगा। लेकिन बीते वक्त की यादों के सहारे तुझे रखेंगे याद! हैप्पी न्यू ईयर 2026!!
अलविदा 2025 क्योंकि तून हमें कम में खुश रहना और मुश्किल की घड़ी में मुस्कुराना सिखाया. तेरी दी हुई हर सीख हमेशा याद रहेगी.
बीता साल हर बार की तरह एक सफर था, जिसमें दर्द भी था और उम्मीद भी… अलविदा कहते हैं उस सफर को जिसने खुद से हमें मिलवाया!
2025 की आखिरी शाम पर खुद से है वादा, बीती गलतियों का बोझ नहीं लेंगे खुद पर ज्यादा, बस उम्मीद के साथ आगे बढ़ेंगे। अलविदा 2025