'बेटे को जीवनसंगिनी मिल गई…' रेहान-अवीवा के रिश्ते पर रॉबर्ट वाड्रा ने लगाई मुहर, शेयर की तस्वीर
TV9 Bharatvarsh January 03, 2026 08:42 AM

रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे रेहान और अवीवा संग रिश्तों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा है कि मेरे बेटे को जीवनसाथी मिल गई है. उसे जीवन में खुशियां मिले और मेरी दुआएं उसके साथ हैं. चर्चा है कि रेहान और अवीवा बेग इस साल जनवरी में सगाई कर सकते हैं. इसके लिए राजस्थान में एक निजी समारोह की तैयारी भी चल रही है.

रेहान और अवीवा पिछले कई साल से एक दूसरे को जानते हैं और साथ-साथ हैं. रॉबर्ट वाड्रा की ओर से दोनों की तस्वीर शेयर करने के बाद अब इन दोनों के रिश्तों पर परिवार की मुहर लग गई है. पिछले कुछ दिनों से रेहान और अवीवा की सगाई की तैयारी खबरें चल रही थीं. हाल फिलहाल में वाड्रा परिवार रणथंभौर भी पहुंचा था.

View this post on Instagram

A post shared by Robert Vadra (@robert_vadra)

रिश्तों पर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?

रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, मेरा बेटा जीवन के एक नए पड़ाव पर कदम रख रहा है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है. मैं उन्हें हृदय से आशीर्वाद देता हूं कि उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्रेम और शक्ति से भरा रहे. वे जीवन की इस यात्रा में हाथ थामे साथ चलें और साथ-साथ आगे बढ़ें और फलें-फूलें.

रणथंभौर में अवीवा की फैमिली भी साथ

बताया जाता है कि रणथंभौर में वाड्रा परिवार के साथ-साथ अवीवा और उनकी फैमिली भी मौजूद थी. दोनों परिवार के सदस्यों ने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया था और वन्यजीवों के बीच कुछ समय बिताए थे. वाड्रा परिवार के रणथंभौर घूमने की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

चार खुली जिप्सियों में सवार होकर परिवार ने किया था जंगल का सैर

वाड्रा परिवार कड़ी सुरक्षा के बीच रणथंभौर स्थित होटल शेर बाग से निकला था. बताया जाता है दोनों परिवार पिछले तीन दिन से इसी होटल में ठहरे हुए थे. प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल बाकी गाड़ियां रणथंभौर गेट पर रुक गई थीं जबकि कांग्रेस नेता अपने परिवार और दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अलग-अलग खुली जिप्सियों में सवार होकर जंगल भ्रमण पर निकल गए थे.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.