जनवरी में आ रहे 25000 करोड़ के IPO, डिफेंस से AI तक… ये 8 दिग्गज कंपनियां लेंगी एंट्री
TV9 Bharatvarsh January 03, 2026 11:42 AM

साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाली है. जनवरी का महीना ऐसे कई आईपीओ लेकर आ सकता है, जो न सिर्फ बड़े पैमाने पर पैसा जुटाएंगे बल्कि अलग-अलग सेक्टर्स में नए मौके भी खोलेंगे. अनुमान है कि अगर ये सभी प्रस्तावित आईपीओ लॉन्च होते हैं, तो कुल फंडरेजिंग 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है. खास बात यह है कि इन कंपनियों का दायरा डिफेंस से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिन्यूएबल एनर्जी, फाइनेंस और होटल इंडस्ट्री तक फैला हुआ है.

हालांकि, अभी ज्यादातर कंपनियां अंतिम मंजूरी के इंतजार में हैं और आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन बाजार में हलचल तेज हो चुकी है. आइए जानते हैं उन 8 दिग्गज कंपनियों के बारे में, जो जनवरी में शेयर बाजार में एंट्री लेने की तैयारी में हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में काम करने वाली Fractal Analytics अपना बड़ा आईपीओ लाने की योजना बना रही है. कंपनी करीब 4,900 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, रिसर्च और डेवलपमेंट, नई टेक्नोलॉजी, सेल्स-मार्केटिंग और ग्लोबल विस्तार के लिए किया जाएगा. 2000 में शुरू हुई यह कंपनी दुनिया भर की बड़ी कंपनियों को AI आधारित समाधान देती है.

प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी

Prestige Group की होटल यूनिट Prestige Hospitality Ventures भी जनवरी में आईपीओ ला सकती है. करीब 2,700 करोड़ रुपये के इस इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नए होटल प्रोजेक्ट्स और कर्ज कम करने में होगा. कंपनी Sheraton, Hilton और Conrad जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के होटल ऑपरेट करती है.

Varindera Constructions

Varindera Constructions को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है. यह कंपनी डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट और बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. माना जा रहा है कि इसका आईपीओ जनवरी में आ सकता है.

SMPP

डिफेंस उपकरण बनाने वाली SMPP को 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी हेलमेट, बैलिस्टिक जैकेट और एम्युनिशन बनाती है, जिनकी मांग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है. जनवरी 2026 निवेशकों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. अलग-अलग सेक्टर्स से आने वाले ये आईपीओ न केवल विकल्प बढ़ाएंगे, बल्कि लॉन्ग-टर्म निवेश के नए रास्ते भी खोल सकते हैं.

क्लीन मैक्स

Clean Max Enviro Energy Solutions रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर से एक बड़ा नाम है. यह कंपनी सोलर और विंड पावर से जुड़े कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. जनवरी में यह करीब 5,200 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे.

हीरो फिनकॉर्प

Hero ग्रुप की वित्तीय कंपनी Hero FinCorp भी शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. लगभग 3,600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपनी पूंजी को मजबूत करने और लोन बिजनेस बढ़ाने में करेगी. कंपनी रिटेल, MSME और कॉरपोरेट ग्राहकों को लोन देती है.

भारत Coking कोल

Coal India की सब्सिडियरी Bharat Coking Coal पूरी तरह OFS के जरिए बाजार में आएगी. यह कंपनी देश के कोकिंग कोल उत्पादन में अहम भूमिका निभाती है और स्टील व पावर सेक्टर के लिए बड़ी सप्लायर मानी जाती है.

PMEA Solar Tech

PMEA Solar Tech Solutions सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी स्ट्रक्चर और ट्रैकिंग सिस्टम बनाती है. कंपनी फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में है, जिससे उसका विस्तार तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- क्या मार्च से ATM में नहीं मिलेगा 500 रुपए का नोट, सरकार ने कर दिया साफ

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.