सरकारी दावे Vs जमीनी हकीकत… इंदौर में दूषित पानी से हुईं मौतों पर TV9 की पड़ताल में सामने आया चौंकाने वाला सच
TV9 Bharatvarsh January 04, 2026 01:42 AM

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने के चलते कई मौतें हुईं. मगर, मौत के आंकड़े छुपाए जाते रहे. आज ही इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने बयान दिया कि दूषित पानी पीने से महज 6 मौतें हुईं. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया था कि 8 मौतें हुईं. दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर TV9 भारतवर्ष ने बड़ी पड़ताल की है. हमारी टीम उन पीड़ित परिवारों तक पहुंची जहां मौतें हुईं. इस पड़ताल में बड़ा सच सामने आया है.

कई परवारों ने कहा कि सरकार की तरफ से आज तक कोई मिलने नहीं आया. न ही प्रशासन ने हमारी सुध ली. वो मानते भी नहीं कि दूषित पानी पीने से हमारे परिजन हमारे बीच नहीं हैं. इन परिवारों तक पहुंचना भी मुश्किल था. वो इसलिए क्योंकि सरकार ने मृतकों की कोई सूची ही जारी नहीं की. इसलिए गली मोहल्ले में लोगों से पूछते पूछते हुए टीम उन घरों तक पहुंची, जहां मौत हुईं. लोगों ने क्या कहा, इससे उन लोगों के बारे में जान लेते हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.

मृतक उम्र
अशोक तंवर 60
मंजूलता 60
अभियान 6 महीने का बच्चा
चंपा लाल 65
गीता बाई 65
उर्मिला बाई 65
सीमा प्रजापति NA
नंदलाल NA
पाल NA
गोमती बाई NA
तारा रानी NA
रामकली बाई NA
शंकर लाल जी परिड़वाल NA
अरविंद लिखार NA
संतोष NA

40 साल पुराने जंग लगे हुए टैंकर से पानी भेजा जा रहा

हमने परिवारों से बातचीत की. किसी ने कहा कठोर कार्रवाई हो तो किसी ने कहा आज तक कोई हमारा हाल जानने नहीं आया. सरकार द्वारा भेजे जा रहे टैंकर में दूषित पानी मिला. 40 साल पुराने जंग लगे हुए टैंकर से पानी भेजा जा रहा. टैंकर के अंदर भी गंदगी मिली. इन मौतों के बाद भी सरकार पीने योग्य पानी नहीं भेज पा रही है.

क्या कैलाश विजयवर्गीय ये पानी पियेंगे?

लोगों ने बताया, भागीरथपुरा में अब भी पीने के पानी को लेकर हम लोग तरस रहे हैं. हमें आज भी शुद्ध पानी नहीं मिल रहा. क्या कैलाश विजयवर्गीय ये पानी पियेंगे? यहां तक की बोरिंग का पानी भी बंद कर दिया गया. वहीं, टैंकर ड्राइवर ने कहा, ये टैंकर 40 साल पुराना है. हम नर्मदा जल लेकर आए हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.