Tripti Dimri Movies: 2026 में चमकेगी तृप्ति डिमरी की किस्मत, फिल्मों की लग गई लाइन
TV9 Bharatvarsh January 04, 2026 01:42 AM

Tripti Dimri upcoming movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील किया. आखिरी बार तृप्ति डिमरी 2025 में रिलीज हुई ‘धड़क 2’ में नजर आई थीं, लेकिन ये फिल्म बड़ी फ्लॉप रही. तृप्ति को असली पहचान संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ ने दिलाई, जिससे वो रातोंरात स्टार बन गईं. इस फिल्म के बाद उनका क्रेज और फीस इतनी बढ़ गई कि तृप्ति के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई.

तृप्ति डिमरी की ‘एनिमल’ ने उन्हें ‘नेशनल क्रश’ बना दिया. रणबीर कपूर के साथ उनका सपोर्टिंग रोल इतना वायरल हुआ कि कई बड़े प्रोजेक्ट्स उनके खाते में आ गए. लेकिन तृप्ति डिमरी की 9 थिएट्रिकल फिल्मों में सिर्फ 3 ही हिट (एनिमल, बैड न्यूज, भूल भुलैया 3) हैं. तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में आई श्रेयर तलपड़े की ‘पोस्टर बॉयज’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत था. इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें 2018 की ‘लैला मजनूं’ में लीड रोल मिला, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस ने खूब तारीफें बटोरीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह पिट गई. फिर OTT पर ‘बुलबुल’ (2020) और ‘कला’ (2022) से तृप्ति ने खूब तारीफ बटोरी. लेकिन अभी तक उनसे थिएट्रिकल कमर्शियल सक्सेस दूर रही.

2023 रिलीज हुई रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ तृप्ति के लिए गेम चेंजर साबित हुई. सपोर्टिंग रोल के बावजूद तृप्ति की बोल्डनेस और इनोसेंस ने सबको इंप्रेस किया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. फिर 2024 में उनकी बैक-टू-बैक तीन मूवीज रिलीज हुई – ‘बैड न्यूज’ हिट रही. फिर तृप्ति ने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव के साथ काम किया जो एवरेज रही. इसके बाद ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति नजर आईं जो बड़ी हिट साबित हुई, लेकिन फिल्म का सारा क्रेडिट कार्तिक और फ्रैंचाइजी को गया. इसके बाद 2025 में ‘धड़क 2’ (सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ) रिलीज हुई, जो फ्लॉप साबित हुई. लेकिन अब तृप्ति की ‘स्पिरिट’ से उनके फैंस को जबरदस्त उम्मीदें हैं. आइए एक नजर डाल लेते हैं तृप्ति की अपकमिंग मूवीज पर.

तृप्ति के पास 3 बड़े प्रोजेक्ट

नया साल तृप्ति डिमरी के लिए काफी बिजी और खास होने वाला है, क्योंकि उनके पास तीन फिल्मों का लाइनअप तैयार है. तृप्ति डिमरी के पास 2026 के लिए तीन बड़े प्रोजेक्ट हैं. प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ के अलावा, तृप्ति ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी और माधुरी दीक्षित के साथ ‘मां बहन’ में नजर आएंगी. लैला मजनू, बुलबुल, एनिमल और धड़क 2 जैसी कंटेंट वाली फिल्मों के साथ अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद, तृप्ति ने मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है. अलग-अलग किरदारों में ढलने की उनकी काबिलियत ही वजह है कि टॉप डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें – लैला मजनू से स्पिरिट तक तृप्ति डिमरी का चला ऐसा जादू, 7 सालों में 24 गुना बढ़ गई फीस

View this post on Instagram

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

  • 1.प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’

‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ के लिए फिर से हाथ मिलाया है, लेकिन इस बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर. एनिमल में उनका सपोर्टिंग रोल था. इस मच अवेटेड फिल्म में वो पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी. तृप्ति स्पिरिट में एक डॉक्टर को रोल करती हुई दिखेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के साथ ये प्रभास का पहला प्रोजेक्ट होगा. ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें – शाहिद कपूर की ओ रोमियो में हुई इन स्टार्स की एंट्री, फिल्म में करेंगे धमाका

  • 2. शाहिद कपूर के साथ ‘ओ रोमियो’

स्पिरिट के अलावा, तृप्ति के पास ‘ओ रोमियो’ भी है, जिसमें वो शाहिद कपूर के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं. ये पहली बार होगा जब ये दोनों एक्टर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे. इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं. ओ रोमियो’ 14 फरवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है, जो इसे वैलेंटाइन्स डे पर देखने के लिए एकदम सही फिल्म बनाती है.

  • 3. माधुरी दीक्षित के साथ ‘मां बहन’

ओ रोमियो के बाद तृप्ति ‘मां बहन’ में आइकॉनिक माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी. इस फिल्म को एक्शन और इमोशन्स से भरपूर एक कॉमेडी ड्रामा बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति और माधुर, फिल्म में मां-बेटी का किरदार निभाएगी. ‘मा बहन’ 2026 में सीधे OTT पर रिलीज होने वाली है. हालांकि, रिलीज डेट के बारे में और ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.