प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ाने वाले निकले बाप-बेटी, गोरखपुर GRP ने किया अरेस्ट; वजह जान हैरान रह गई पुलिस
TV9 Bharatvarsh January 07, 2026 01:43 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ने वाले को रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति युवती को पीछे बैठाकर बाइक दौड़ाता हुआ नजर आया था. मामले में मुकदमा दर्ज कर आरपीएफ और जीआरपी बाइक चलने वाले की तलाश में जुट गई थी. छह दिन में जीआरपी को मामले में बड़ी सफलता मिली है.

वायरल वीडियो गोरखपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के नंबर 9 का है. नव वर्ष यानी 1 जनवरी 2026 को रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी. यात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े थे. इस बीच लगभग 8 से 9 बजे के बीच एक व्यक्ति यात्रियों के भीड़ से बाइक लेकर तेजी से निकला. जिसके सिर पर हेलमेट और बाइक के पीछे एक युवती बैठी थी. वे व्यक्ति आगे निकल गया और वहां पर मौजूद RPF और जीआरपी पुलिस के जवान देखते ही रह गए. वह उसका कुछ नहीं कर सके.

प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ने वाला अरेस्ट

इसी बीच किसी प्लेटफार्म पर बाइक दौड़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया, जो कि काफी तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो जैसे ही रेलवे के अधिकारियों के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत बाइक सवार की गिरफ्तारी के आदेश दिए. सीसीटीवी कैमरे के साथ सर्विलांस की मदद से जीआरपी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ शुरू की तो उनका रिश्ता बाप-बेटी का निकला.

‘बेटी थी बीमार इसलिए…’

फिलहाल GRP पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.जीआरपी एसपी लक्ष्मी नारायण मिश्रा ने कहा पूछताछ में पता चला कि वह दोनों बाप-बेटी हैं. उनके बेटी की तबीयत खराब थी. इसलिए जल्दी में वे बेटी को लेकर जा रहा था. उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके बाइक को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.