एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की PM बनेगी… महाराष्ट्र के सोलापुर में बोले असदुद्दीन ओवैसी
TV9 Bharatvarsh January 10, 2026 09:42 AM

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. राजनीतिक दल के नेता वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं और लोक-लुभावने वादे कर रहे हैं. शुक्रवार को सोलापुर में प्रचार के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया. ओवैसी ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि हिजाब पहने हुए हमारी महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी.

ओवैसी ने पाकिस्तान के संविधान का उल्लेख भी प्रचार में लाया और कहा पाकिस्तान संविधान में एक ही समाज का व्यक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री बने ऐसा लिखा है, लेकिन भारत के संविधान में सभी समाज के लोगों को एक ही स्थान है. हम भले नहीं रहे लेकिन मगर एक दिन वो आएगा जब हिजाब पहनने वाली बेटी भारत की पीएम बनेगी.

नफरत फैलाने वाले खत्म हो जाएंगे… ओवैसी

विरोधियों पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि याद रखना ये नफरत जो तुम मुसलमानों के खिलाफ भड़का रहे हो, ये नफरत ज्यादा नहीं चलेगी. तुम खत्म हो जाओगे नफरत फैलाने वालों. मोहम्मद जब आम होगी तो लोगों को मालूम होगा कि कैसे जहर इनके दिलों दिमाग में भर दिया गया था. आज आप देखिए सोलापुर में पेट्रोल 104 रुपए में एक लीटर मिलता है. पेट्रोल का कोई दाम पूछता है तो उसे बांग्लादेशी कह दिया जाता है.

सोलापुर के मुद्दों से कोई सत्ताधारियों को कोई लेना देना, बोले ओवैसी

उन्होंने कहा कि सोलापुर में इतने मुद्दे हैं, इतनी समस्या है, लेकिन सत्ताधारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी, शिंदे और अजित पवार तीनों की कोशिश है कि महाराष्ट्र की जनता को बेवकूफ बनाओ. आप से अपील कर रहा हूं कि 15 तारीख को आप इनको पैगाम दीजिए कि तुम हम तुम्हारे साजिश का शिकार नहीं होंगे.

‘कुछ लोग दलितों को उनका हक नहीं देना चाहते’

ओवैसी ने कहा कि फडणवीस, शिंदे और पवार ये लोग भारत के संविधान के तहत राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि नफरत की बुनियाद पर हुक्मरानी कर रहे हैं. ये अल्पसंख्यक समाज के दोस्त नहीं बल्कि उनको कमजोर करना चाहते हैं. ये दलितों को उनका हक नहीं देना चाहते हैं बल्कि उसे महरूम करना चाहते हैं. ये किसानों को कुछ नहीं कर रहे. देखिए वो कितने खुदकुशी कर रहे हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.