ईरान में अयातुल्लाह अली खामेनेई की सरकार के तख्तापलट को लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि खामेनेई सरकार के खिलाफ जो विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसमें इतनी ऊर्जा नहीं है कि सरकार को पलट सके. कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने ईरान को लेकर अपना रूख बदल लिया है.
अमेरिकी आउटलेट एक्सियोस के मुताबिक खुफिया एजेंसी ने जो रिपोर्ट प्रशासन के सामने रखी है, उसमें कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन जिस तरीके से हो रहे हैं, उससे खामेनेई की सरकार पर ज्यादा असर नहीं होने वाला है. हालांकि, शुक्रवार के प्रदर्शन ने सीआईए के अधिकारियों को फिर से अलर्ट कर दिया है.
रिपोर्ट के बाद ट्रंप ने बनाई पहेलवी से दूरीएक इंटरव्यू में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ईरान के पूर्व युवराज रेजा पहेलवी एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन मैं बतौर राष्ट्रपति उनसे नहीं मिल सकता हूं. वे मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरी जिम्मेदारी है कि मैं चीजों को अच्छे से हैंडल कर सकूं.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि किसी एक शख्स का समर्थन करना अभी ठीक नहीं होगा. हमें इंतजार करने की जरूरत है. देखते हैं कि ईरान में कौन आगे आता है और कौन इस लड़ाई में जीत दिलाता है.
रेजा पहेलवी ईरान के अंतिम शाह के बेटे हैं, जो फिलहाल अमेरिका में निर्वासित हैं. खामेनेई के खिलाफ रेजा पहेलवी रोज एक वीडियो जारी कर रहे हैं और लोगों से प्रदर्शन की अपील कर रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मौत को लेकर भी अपनी टिप्पणी में संशोधन किया है. ट्रंप ने कहा कि जो 30 मौतें हुई हैं, उनमें से कुछ भीड़ के अनियंत्रित हो जाने की वजह से हुई हैं. इसलिए यह कहना कि सब कुछ में सरकार की गलती है, ये ठीक नहीं है.
ईरान में सीआईए के साथ मोसाद एक्टिवईरान में महंगाई को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को मॉनिटर करने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी के साथ-साथ इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी एक्टिव है. ईरान में मोसाद और सीआईए से जुड़े 10 से ज्यादा एजेंट गिरफ्तार हुए हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने विरोध प्रदर्शन को अमेरिका और इजराइल का साजिश करार दिया है.
खामेनेई के मुताबिक ईरान के 9 करोड़ लोग उनके साथ हैं. कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें ईरान की सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. वे लोग अमेरिका को खुश करने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.