दोस्तो क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट टेस्ट को दिलचस्प और मनोरंजन युक्त बनाने के लिए ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरु की हैं जिसका 2025-27 चक्र चल रहा हैं, जो बहुत ही रोमाचंक हो रहा हैं, इस चक्र में कई शानदार बॉलिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली हैं, जिसमें कई पेसरों ने लगातार विकेट लेने की काबिलियत से अपनी पहचान बनाई है। आइए जानते हैं किन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट-
साइमन हार्मर – 30 विकेट
ब्राइडन कार्स – 31 विकेट
बेन स्टोक्स – 32 विकेट
जोश टंग – 37 विकेट
मोहम्मद सिराज – 39 विकेट
मिशेल स्टार्क – 46 विकेट (सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले)
मिशेल स्टार्क शानदार फॉर्म में हैं, 46 विकेट के साथ चार्ट में टॉप पर हैं, जिससे वह WTC 2025-27 में अब तक के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।