BBL 15: ‘4 साल के बच्चे जैसी बॉलिंग’… PoK वाले पाकिस्तानी बॉलर के एक्शन पर सवाल, वॉर्नर ने उड़ाया मजाक
Sanjeev Kumar January 10, 2026 07:23 PM

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में बड़ी जोश-खरोश के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आने का प्रचार हुआ लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी यहां फ्लॉप ही रहे हैं. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को जिन उम्मीदों के साथ टीमों ने खरीदा था, वो पूरी नहीं हुईं और दोनों ही फेल हुए हैं. सिर्फ हारिस रऊफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सके हैं. अब एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी की लीग में एंट्री हुई है और उसका तो बॉलिंग एक्शन ही सवालों के घेरे में आ गया. ये गेंदबाज हैं जमान खान.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से आने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जमान खान ने शनिवार 10 जनवरी को BBL 15 में ब्रिसबेन हीट के लिए अपना पहला मैच खेला. मगर उनके लिए पहला ही मैच बेहद खराब साबित हुआ. न सिर्फ दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की जमकर पिटाई हुई, बल्कि उनका एक्शन भी चर्चा में आ गया और सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसे 4 साल के बच्चे जैसा बता दिया.

वॉर्नर ने जमान के एक्शन पर उठाए सवाल

ब्रिसबेन में खेले गए इस मैच में जमान खान जब बॉलिंग के लिए आए तो उनकी पहली ही गेंद वाइड रही. मगर इसके बाद पहला ओवर फिर भी बेहतर रहा. हालांकि दूसरे और तीसरे ओवर में उनकी जमकर पिटाई हुई. इसी दौरान जमान ने जब अपना तीसरा ओवर पूरा किया, तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्नर सीधे अंपायर से शिकायत करते हुए नजर आए और उनकी बातचीज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई. वॉर्नर ने अंपायर से जमान खान के स्लिंग एक्शन की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी 4 साल के बच्चे जैसी है और उनका हाथ काफी नीचे से आता है.

अंपायर्स ने लिया कोई एक्शन?

असल में जमान खान का बॉलिंग एक्शन भी कुछ उसी तरह का है, जैसे श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का था. मलिंगा के बाद ही क्रिकेट में स्लिंग एक्शन वाले तेज गेंदबाजों की संख्या बढ़ने लगी थी. हालांकि, वॉर्नर की शिकायत पर अंपायर ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी पेसर को दोबारा गेंदबाजी मिली भी नहीं. इसकी वजह उनका एक्शन तो नहीं लेकिन बुरी तरह से हुई पिटाई थी. सिर्फ 3 ओवर में ही जमान ने 32 रन खर्च दिए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.