Job Alert: SSC परीक्षा कैलेंडर जारी, राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती, यूपी पुलिस में होमगार्ड्स को आयु छूट, पढ़ें जॉब अलर्ट
TV9 Bharatvarsh January 10, 2026 07:42 PM

Job Alert: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2026 कई बड़े मौके लेकर आ रहा है. केंद्र और राज्य स्तर पर अलग-अलग विभागों में भर्तियों की घोषणा की गई है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 2026-27 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, वहीं राजस्थान में महिला सुपरवाइजर भर्ती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 में होमगार्ड्स को आयु सीमा में छूट देने का फैसला लिया गया है. आइए इन सभी भर्तियों से जुड़ी अहम जानकारियों की अपडेट्स को समझते हैं.

SSC भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2026-27 जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 2026-27 का पूरा भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के अनुसार, साल 2026 में 10 से अधिक बड़ी भर्तियां आयोजित की जाएंगी. इनमें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL), जूनियर इंजीनियर (JE), स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसी प्रमुख परीक्षाएं शामिल हैं. SSC ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख, अंतिम डेट और संभावित परीक्षा तारीखों की जानकारी भी दी है.इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

राजस्थान महिला सुपरवाइजर भर्ती 2026

राजस्थान में महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने महिला सुपरवाइजर (महिला पर्यवेक्षक) के 72 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए की जा रही है.आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है. इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 में होमगार्ड्स को राहत

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 की तैयारी कर रहे होमगार्ड्स के लिए बड़ी राहत की खबर है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने होमगार्ड्स को आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया है. UPPRPB द्वारा नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला बटालियन और घुड़सवार दल के लिए 32,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-JEE Main 2026: CS ही नहीं. इन 5 ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री से करियर को मिलेगी नई उड़ान

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.