Mahhi Vij and Jay Bhanushali Divorce: टीवी की पॉपुलर जोड़ी जय भानुशाली और माही विज ने अपने 14 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया है. दोनों ने 4 जनवरी को एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया. डिवॉर्स के बाद से ही दोनों खबरों में बने हुए हैं. तलाक के बाद ऐसी अफवाहें फैलनी लगी थीं कि माही ने 5 करोड़ एलिमनी ली और इसपर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया. इन सभी के बीच माही विज एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और इसकी वजह जय भानुशाली से उनका तलाक नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट है.
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अच्छे दोस्त नदीम को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए माही ने कैप्शन में लिखा कि वो उनसे बहुत प्यार करती हैं. माही ने इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन ऑफ किया हुआ था.
माही ने नदीम को किया विशमाही ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नदीम को केक खिलाते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हां, हम कभी-कभी गुस्सा होते हैं. हां, हम लड़ते हैं. हां, कभी-कभी हम कई दिनों तक बात नहीं करते. लेकिन चुप्पी कितनी भी लंबी क्यों न हो, ये हमेशा एक ही जगह खत्म होती है- हम. क्योंकि अंदर से हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं. हमारी आत्माएं इस तरह से जुड़ी हुई हैं, जिसे शब्द पूरी तरह से समझा नहीं सकते.”
View this post on Instagram
A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)
यह भी पढ़ें – सीक्रेट वेडिंग से तलाक तक 14 साल पहले ऐसे शुरू हुई थी माही विज और जय भानुशाली की लव स्टोरी
इसके आगे माही ने अपने दोस्त को विश करते हुए लिखा, ‘जिस इंसान को मैंने चुना, उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं, ये कोई इत्तेफाक नहीं था, बल्कि दिल से था. वो जो मेरी बात सुनता है, तब भी जब मैं कुछ नहीं कहती, वो जो मेरे साथ खड़ा रहता है, इसलिए नहीं कि उसे ऐसा करना है, बल्कि इसलिए कि वो ऐसा करना चाहता है – तुम मेरी फैमिली हो, माय सेफ प्लेस, माय फोरेवर.’
‘आई लव यू नदीम’माही ने इस पोस्ट के कैप्शन में आगे कहा, ‘तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं हो, तुम मेरा सुकून, मेरी ताकत, मेरा घर हो. तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं – टूटी हुई, खुश, इमोशनल, अधूरी. मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, तुम कैसे मेरे साथ खड़े रहते हो, तुम कैसे मेरा दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हो. आज और हमेशा.’