HPSC AE Recruitment 2026: असिस्टेंट इंजीनियरों के 50 पदों पर रिक्रूटमेंट प्रोसेस स्टार्ट, यहां जानें पूरी डिटेल
TV9 Bharatvarsh January 12, 2026 01:42 PM

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती ग्रुप-बी श्रेणी के तहत की जाएगी, जिसमें कुल 50 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 फरवरी 2026 शाम 5 बजे है. कैंडिडेट्स को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि 12 फरवरी शाम 5 बजे तक ही एग्जाम फीस जमा हो सकेगी.

विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित पद
  • अनारक्षित वर्ग: 25 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 13 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 7 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 5 पद (इस तरह कुल 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.)
कितनी चाहिए एजुकेशन

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. केवल रेगुलर मोड से प्राप्त डिग्री ही मान्य होगी. पार्ट टाइम, ईवनिंग क्लास, डिस्टेंस एजुकेशन या AICTE से मान्यता प्राप्त न होने वाले संस्थानों से की गई पढ़ाई स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार को मैट्रिक या उससे ऊपर के स्तर तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है.

ऐज लिमिट भी जान लीजिए

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 12 फरवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

हरियाणा के 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क है. वहीं, SC, BC-A, BC-B (नॉन क्रीमी लेयर), ESM, EWS और हरियाणा की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है. DESM उम्मीदवारों के लिए शुल्क उनकी श्रेणी के अनुसार 250 या 1000 रुपये होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

और भी पढ़ें: Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बु से तलाक की अर्जी के बाद चर्चा में आई पत्नी, जानें कौन हैं प्रमिला श्रीनिवासन, कहां से की पढ़ाई?

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.