Joke 1:
पापा : सोनू बेटा, शायद आज तुमने मेरे ब्रश से अपने
दांत साफ़ करे है...
तभी इस ब्रश में से इतनी बदबू आ रही है...
सोनू : नहीं पापा, मैंने तो इससे हमारी बिल्ली के दांत
साफ़ किये है !!
Joke 2:
रामू : श्यामू, यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है...
श्यामू : सिरदर्द होने पर कुछ देर अपनी गर्लफ्रेंड से जरूर बाते कर |
रामू : क्यों ?
श्यामू : तूने सुना नहीं है क्या, जहर ही जहर को काटता है !!

Joke 3:
लड़का : यार, मुझे उस लड़की से बचा ले....
दोस्त : क्यों क्या हुआ ?
लड़का : जब से मैंने उसे यह कह दिया है की ये दिल चीर
के देख पगली तेरा ही नाम होगा,
वो पागल तबसे "चाक़ू " लेकर मेरे पीछे पड़ गयी है !!
Joke 4:
संजु बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जभी नहीं हो रही थी
हर बार शादी होते -होते टूट जाती है
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुँच गया
और बोला – पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्बाद लेना बंद करो।

Joke 5:
अस्पताल में सोनू ने रोमांटिक अंदाज में नर्स की आँखों में आँखे डाल कर कहा...
आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया।
नर्स शरमा कर बोली- 'चल झूठे दिल को तो हमने हाथ भी नहीं लगाया, सिर्फ किडनी चुराई है'
सोनू बेहोश