बॉयफ्रेंड संग बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखा, बौखलाए घर वाले… इतना पीटा कि हो गई दोनों की मौत, एटा में डबल मर्डर से सनसनी
TV9 Bharatvarsh January 12, 2026 03:42 PM

उत्तर प्रदेश के एटा से रविवार रात को ‘ऑनर किलिंग’ का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 वर्षीय युवती और उसके प्रेमी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया था, जिसके बाद आक्रोश में आकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

मामला गढ़िया सुहागपुर गांव का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय दीपक (पुत्र राधेश्याम) और युवती की पहचान 20 वर्षीय शिवानी (पुत्री अशोक) के रूप में हुई है. दोनों एक ही गांव और एक ही समुदाय के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 8:30 बजे दीपक अपनी प्रेमिका शिवानी से मिलने उसके घर गया था.

तभी युवती के परिजनों ने दोनों को घर की छत से आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. परिजनों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने आव देखा न ताव और दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हमला इतना भीषण था कि शिवानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, लहूलुहान हालत में दीपक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. एक ही रात में हुई दो मौतों से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और तनाव का माहौल है.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौका-मुआयना किया. एसएसपी ने बताया कि युवती के परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं.

एसएसपी सिंह ने एटा मेडिकल कॉलेज जाकर मृतकों के शवों की स्थिति का जायजा भी लिया. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

स्थानीय एसएचओ रितेश ठाकुर के मुताबिक, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से जांच में जुटी है. एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना या संघर्ष को रोका जा सके.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.