Saumya Tandon New Movie: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ की पूरी स्टारकास्ट ने जबरदस्त एक्टिंग की और हर किसी ने फिल्म में अपना 100% दिया, जिसके बदले ऑडियंस से उन्हें खूब तारीफें भी मिलीं. जितना लोगों को ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का ‘रहमान डकैत’ का किरदार पसंद आया है, उतना ही लोगों को फिल्म में उनकी पत्नी बनीं सौम्या टंडन का उल्फत बलोच का किरदार भी काफी भाया. टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ से फेमस हुईं सौम्या टंडन को ‘धुरंधर’ ने एक अलग पहचान दिलाई है और इसी के चलते अब उनके हाथ एक नई फिल्म लग गई है.
टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुकीं टैलेंटेड एक्ट्रेस सौम्या टंडन एक नए एक्साइटिंग प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म को जॉइन कर लिया है. ये एक रोमांटिक थ्रिलर टाइप फिल्म होने वाली है, जिसपर काम भी शुरू हो गया है.
इस फिल्म में हुई सौम्या टंडन की एंट्रीधुरंधर में सौम्या टंडन का छोटा रोल था, लेकिन फिर भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तारीफ मिली. इस रोल के बाद अब एक बार फिर सौम्या टंडन बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रत्न धन पायो’ जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म में सौम्या टंडन को कास्ट कर लिया है. इस फिल्म का नाम है ‘ये प्रेम मोल लिया’. इस फिल्म में सौम्या टंडन 439 करोड़ी फिल्म (अंधाधुन) देने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें – पहले ईसाई, अब हिंदू रीति रिवाज से शादीनूपुर Stebin के 7 फेरों की पहली तस्वीरें आईं
प्रेम मोल लिया में सौम्या का किरदारसौम्या टंडन ‘ये प्रेम मोल लिया’ का हिस्सा तो बनने जा रही हैं, लेकिन इस मूवी में उनका क्या रोल होने वाला है, इसपर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में शरवरी वाघ और आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे, जिसपर डायरेक्टर ने काम करना शुरू कर दिया है. ‘ये प्रेम मोल लिया’ के जरिए सूरज बड़जात्या अपने रोमांटिक जॉनर की ओर वापसी कर रहे हैं.
सौम्या टंडन वर्कफ्रंटसौम्या टंडन ने साल 2007 में रिलीज हुई करीना कपूर और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘वेलकम टू पंजाब’ में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, सौम्या टंडन को रातोंरात स्टार टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ ने बना दिया था. इस सीरियल में एक्ट्रेस अनीता भाभी उर्फ गौरी मैम के किरदार से घर-घर फेमस हो गईं. फिर आई आदित्य धर की ‘धुरंधर’, जिसने उन्हें एक अलग ही पहचान दी.