वॉशिंगटन। ईरान में सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिसे रोकने और ईरान की इस्लामी शासन की कमर तोड़ने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब टैरिफ का हथियार चला है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर ईरान से कारोबार करने वाले देशों के अमेरिका आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। ये टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। ईरान से भारत, रूस और चीन समेत कई देश कारोबार करते हैं। अगर भारत ने अब ईरान से कारोबार किया, तो अमेरिका में भारत से आयात होने वाली चीजों पर और 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।
केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक ईरान को भारत से मुख्य तौर पर चावल का निर्यात किया जाता है। जबकि ईरान से भारत आर्गेनिक केमिकल्स और ड्राई फ्रूट्स का आयात करता है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024-2025 में भारत और ईरान के बीच कारोबार 1.68 अरब डॉलर हो गया था। भारत ने ईरान को 1.24 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था। जबकि, ईरान से 0.44 अरब डॉलर का आयात भारत ने किया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले से ही 50 फीसदी टैरिफ लगा रखा है। ट्रंप ने व्यापार समझौता न होने पर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। बाद में रूस से कच्चा तेल खरीद उसे यूक्रेन युद्ध में मदद करने का आरोप लगाकर और 25 फीसदी टैरिफ भारत पर लगाया था। अब अगर ईरान से भारत आयात-निर्यात करता है, तो अमेरिका में बिकने वाली भारतीय चीजों पर और 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।

ट्रंप ने पहले कहा था कि ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से लोग मारे जा रहे हैं। ट्रंप ने ये भी कहा था कि वो ऐसे हालात में ईरान पर हमला करने के लिए भी तैयार हैं। ट्रंप ने इसके बाद रविवार को दावा किया था कि ईरान की सरकार बातचीत के लिए तैयार है। वहीं, ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने साफ तौर पर कहा था कि उनका देश सार्थक बातचीत करना चाहता है, लेकिन अगर ईरान पर हमला हुआ, तो वो भी युद्ध के लिए तैयार है। ईरान के इसी रुख को देखते हुए शायद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाकर इस्लामी शासन की कमर तोड़ने की कोशिश की। क्योंकि ईरान के पास भी उन्नत मिसाइलें हैं। जिनसे ईरान खाड़ी देशों में अमेरिका के सैन्य अड्डों को निशाना बना सकता है।
The post Trump Tariff On Business With Iran: डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से कारोबार करने वाले देशों के सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया, जानिए क्या इससे भारत पर भी असर पड़ेगा? appeared first on News Room Post.