Guess Who: साल 2025 में कई एक्टर्स ने अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं. कोई अभिनेता एक फिल्म से ही बड़ा धमाका कर गया, तो कोई दो-तीन फिल्मों में भी नजर आया. लेकिन, एक एक्टर तो ऐसा है जो पिछले साल आठ-आठ फिल्मों का हिस्सा रहा. ये एक्टर हैं विनीत कुमार सिंह. साल 2025 में उनकी एक फिल्म ने तो 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.
2025 में 42 साल के हो चुके विनीत कुमार सिंह का जन्म 24 अगस्त 1983 को वाराणसी में हुआ था. इंडस्ट्री में उन्होंने दो दशक तक काफी संघर्ष किया. तब जाकर वो आज इस मुकाम पर हैं.
विनीत ने पिछले साल सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, रंगीन (प्राइम वीडियो), निशांची, तेरे इश्क में और रंगबाज (ZEE5) में भी काम किया. जबकि सनी देओल के साथ वो फिल्म ‘जाट’ में भी नजर आए थे.
2025 में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ से बटोरी थी. दुनियाभर में इस फिम ने 807 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें वो कवि कलश के रोल में दिखाई दिए थे.
हर फिल्म में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था. 2025 में ही विनीत कुमार सिंह को पिता बनने का सौभाग्य भी मिला था. उनकी पत्नी रुचिरा सिंह ने 24 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया था.