Jaya Bachchan Vs Rekha Education: ‘सदी के महानायक’ के रूप में भी पहचान रखने वाले भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े लीजेंड अमिताभ बच्चन 80 की उम्र के पार भी लगातार छोटे और बड़े पर्दे पर एक्टिव हैं. दिग्गज एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साढ़े पांच दशक पूरे कर लिए हैं और वो अब तक 180 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. बिग बी अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी की थी. लेकिन इस शादी से पहले रेखा को दिल दिया था, पर उस रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी. हालांकि आज हम आपसे बिग बी की पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम तो आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर अमिताभ बच्चन की वाइफ जया और उनकी प्रेमिका रेखा में से कौन ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं?
रेखा की एजुकेशनरेखा दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पावली और अभिनेता जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. रेखा का जन्म 11 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था. रेखा का एडमिशन चेन्नई के चर्च कॉन्वेंट स्कूल में कराया गया था. हालांकि आर्थिक तंगी की वजह से एक्ट्रेस ज्यादा पढ़ नहीं पाईं और जल्द ही उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद कम उम्र में ही उन्होंने अपने कदम फिल्मी दुनिया में रख दिए थे. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने अपना डेब्यू तमिल फिल्म ‘रंगुला रत्नाम’ से किया था. जबकि बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस अपने कदम 1970 की फिल्म ‘सावन भादों’ से रखे थे.
ये भी पढ़ें: 10 साल तक अटकी रही रेखा की पहली फिल्म, 17 साल बड़े एक्टर संग किसिंग सीन से मचाया था तहलका
जया बच्चन की एजुकेशनजया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल से की थी. इसके आगे एक्ट्रेस ने आर्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. फिर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ (FTII) पुणे में एडमिशन लिया था. जया ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत साल 1971 की फिल्म ‘गुड्डी’ से की थी. इसमें उनके अपोजिट दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए थे.