Pakistani Actress On Dharmendra And Sunny Deol: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के सितारों ने भी शोक जताया था. कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सालों पहले जब भारत और पाकिस्तान के संबंध ठीक-ठाक थे तब पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड और भारत में काम करते थे और उनकी बॉलीवुड सितारों के साथ अच्छी बॉन्डिंग हुआ करती थी. आज हम आपको पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान और धर्मेंद्र का वो किस्सा सुना रहे हैं, जब एक्ट्रेस ने फोन पर धर्मेंद्र से माफी मांगी थी और उन्होंने सनी देओल की शिकायत भी की थी.
नादिया खान पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उनकी पहचान टीवी प्रेजेंटर के रूप में भी होती है. अक्सर ही वो अपने बयानों के लिए चर्चा में आ जाती हैं. एक बार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार उनसे धर्मेंद्र ने फोन पर बात की थी, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि फोन पर धर्मेंद्र है. ऐसे में उन्होंने बाद में एक्टर को शोले के डायलॉग सुनाने के लिए कहा था. वहीं जब नादिया को एहसास हुआ कि वो धर्मेंद्र ही हैं तो उन्होंने तुरंत बॉलीवुड लेजेंड से माफी मांग ली थी.
धर्मेंद्र ने किया था नादिया को फोननादिया ने कहा था, ”धर्मेंद्र जी का फोन आया था और मुझसे कहा गया कि वो आपसे बात करना चाहते हैं. मैंने कहा कि ये जो भी फ्रॉडिया है मैं इसे आज जमकर सुनाऊंगी. मैंने कहा क्या है भाई, कौन है? उन्होंने कहा कि हम धर्मेंद्र ही बोल रहे हैं. मैंने मानने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि आपको कैसे यकीन दिलाऊं? फिर मैंने उनसे बसंती वाले डायलॉग सुनाने के लिए कहा और उन्होंने वो डायलॉग बोले भी.”
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने ठुकरा दी थी 1965 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 3-3 एक्टर ने किया था काम
धर्मेंद्र ने भेजा था नादिया को वीडियोनादिया ने आगे बताया था कि इसके बावजूद उन्हें विश्वास नहीं हुआ था. इसके बाद धर्मेंद्र ने नादिया से कहा था कि मैं आपको एक वीडियो भेज रहा हूं जो सिर्फ मेरे पास ही हो सकता है और किसी के पास नहीं. एक्ट्रेस ने कहा, ”उस वक्त उनकी फिल्म बन रही थी ‘अपने’. उसमें एक वीडियो मैसेज था उनका. मैंने कहा बाप रे, ये तो सच में वो ही हैं.” इसके बाद नादिया ने धर्मेंद्र से माफी मांगी थी.
इस वजह से की थी सनी की शिकायतनादिया ने धर्मेंद्र से माफी मांगते हुए आगे सनी के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, ”आपके जो बेटे हैं न सनी देओल, ये अपनी फिल्मों में जब पाकिस्तान के खिलाफ बातें करते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता है और पता है उन्होंने क्या जवाब दिया था? उन्होंने कहा था- मुझे भी अच्छा नहीं लगता है.”