सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से चर्चा में है, जिसमें खुद को फर्स्ट ईयर MBBS छात्रा बताने वाली एक लड़की NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को एक सख्त लेकिन ईमानदार सच्चाई से रूबरू कराती नजर आ रही है. यह वीडियो न तो किसी मोटिवेशनल भाषण जैसा है और न ही किसी को बहकाने की कोशिश करता है. इसमें कही गई बातें सीधी हैं और कई लोगों के लिए असहज भी हो सकती हैं.
वीडियो में छात्रा साफ शब्दों में कहती है कि भारत में डॉक्टर बनना सिर्फ ख्वाब देखने से संभव नहीं है. इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ मजबूत आर्थिक स्थिति और सही रणनीति भी जरूरी होती है. उसका कहना है कि अगर NEET परीक्षा में बहुत अच्छी रैंक नहीं आती, तो सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में विकल्प के तौर पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज बचते हैं, जिनकी फीस इतनी ज्यादा होती है कि हर परिवार उसे वहन नहीं कर सकता.
क्या कहा आखिर ऐसा?छात्रा आगे बताती है कि NEET की तैयारी एक लंबा और थकाने वाला सफर है. यह सफर सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसमें महंगी कोचिंग, टेस्ट सीरीज, ऑनलाइन कोर्स और कई बार एक से ज्यादा ड्रॉप ईयर भी शामिल हो जाते हैं. इन सब पर होने वाला खर्च धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि कई परिवारों के लिए इसे संभाल पाना मुश्किल हो जाता है. इसके बावजूद भी सफलता की कोई गारंटी नहीं होती.
वीडियो में वह इस बात पर भी जोर देती है कि कई छात्र बिना पूरी जानकारी और आत्ममंथन के डॉक्टर बनने का सपना पाल लेते हैं. जब हकीकत सामने आती है, तब तक बहुत समय, पैसा और मानसिक ऊर्जा खर्च हो चुकी होती है. कई मामलों में छात्र बीच रास्ते में ही टूट जाते हैं, क्योंकि न तो आर्थिक दबाव झेल पाते हैं और न ही लगातार प्रतिस्पर्धा का तनाव.
उसका मैसेज साफ है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है और आपके पास पढ़ाई को लेकर स्पष्ट योजना नहीं है, तो सिर्फ डॉक्टर बनने के ख्वाब के पीछे भागना खुद के साथ नाइंसाफी हो सकती है. वह यह नहीं कहती कि गरीब या मिडिल क्लास छात्र डॉक्टर नहीं बन सकते, बल्कि वह यह समझाने की कोशिश करती है कि इस रास्ते पर चलने से पहले पूरी सच्चाई जानना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: सामान लेने के बाद ग्राहक ने डिलीवरी बॉय को गेम खिलाकर दी ऐसा ईनाम, तुरंत इमोशनल हो गया बंदा
यह वीडियो @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसकी लंबाई करीब एक मिनट बारह सेकंड है. कम समय का होने के बावजूद इसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो को बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी निजी कहानियां और अनुभव खुलकर साझा कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियोIt’s pretty awesome how dancing makes robots less intimidating. Looking forward to seeing more nontrivial Machine Learning on these robots. Credit: Boston Dynamics. pic.twitter.com/wnB2i9qhdQ
— Reza Zadeh 🇺🇸 (@Reza_Zadeh)