आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का समय शेष रह गया है. इसी बीच टीमों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) तो इस टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) चोटिल हो गए हैं. तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं.
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान चोटिल होकर अब टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. वहीं रिपोर्ट्स आ रही है कि वाशिंगटन सुंदर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से भी बाहर हो सकते हैं.
इसी बीच एक और खबर आ रही है कि अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) का एक गेंदबाज भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले चोटिल हो गया है.
अफगानिस्तान का ये गेंदबाज ICC T20 World Cup 2026 से पहले चोटिलटी20 विश्व कप 2026 से पहले अब अफगानिस्तान की टीम को भी बड़ा झटका लगा है, अफगानिस्तान का सबसे अनुभवी गेंदबाज सर्जरी की वजह से टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गया है. ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवीन उल हक (Naveen ul Haq) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि वो बाहर हो गए हैं.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की मानें तो नवीन उल हक आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गए हैं, वो कंधे की चोट से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने एशिया कप 2025 भी मिस किया था. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि उनकी सर्जरी होनी है और इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गए हैं.
T20 World Cup 2026 के लिए आफगानिस्तान का फुल स्क्वाडराशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान.